Corona Update: कोरोना से बड़ी राहत, बीते 24 घंटे में मिले 291 नए केस

देश में कोरोना के पिछले 24 घंटे में 271 नए केस मिले है। इस दौरान दो मरीजों की कोरोना से मौत हो गई जबकि 379 लोग कोरोना से रिवकर हुए हैं।

देश में कोरोना वायरस को लेकर राहत की खबर सामने आई हैं। कोरोना के लगातार दैनिक मामलों में गिरावट दर्ज की जा रहा हैं। बता दें कि देश में कोरोना का खतरा अब धीरे-धीरे कम होने लगा हैं। भारत में आज भी कोरोना के 300 से कम नए मामलों की पुष्टि हुई हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 291 नए केस मिले है। इस दौरान 2 मरीजों की कोरोना से मौत हो गई।

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 46 लाख 72 हजार 638 पर पहुंच गई हैं। वहीं इस बीच राहत की खबर ये है कि कोरोना से रिकवर होने वाले मरीजों की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है। देश में अब तक कोरोना से 4 करोड़ 41 लाख 37 हजार 249 लोग ठीक हुए हैं।

हेल्थ मिनिस्ट्री के अनुसार, देश में बीते 24 घंटे में 379 लोगों ने कोरोना को मात दी हैं। साथ ही कोरोना के एक्टिव मामलों में भी नमी दर्ज की जा रही है। बता दें कि भारत में अब कोरोना के एक्टिव केस की संख्या घटकर 4 हजार 767 रह गई है। वहीं भारत सरकार कोरोना पर काबू पाने के लिए देशव्यापी वैक्सीनेशन अभियान पर काफी जोर दे रही है। इस अभियान के तहत अभी तक कोरोना की 219.92 करोड़ डोज लोगों को दी जा चुकी हैं।

खबरें और भी हैं...

जम्मू कश्मीर में बड़ा सड़क हादसा, एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत, 2 घायल 

calender
01 December 2022, 12:28 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag