Corona Update: कोरोना ने फिर बढ़ाई टेंशन, 24 घंटे में मिले 2,797 नए केस, 24 की मौत
देशभर में कोरोना वायरस की रफ्तार एक बार फिर तेज हो गई है। बता दें कि पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,797 नए मामले सामने आए है। वहीं इस दौरान 24 लोगों की कोरोना से मौत हो गई।
देशभर में कोरोना वायरस की रफ्तार एक बार फिर तेज हो गई है। बता दें कि पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,797 नए मामले सामने आए है। वहीं इस दौरान 24 लोगों की कोरोना से मौत हो गई।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार भारत में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,46,09,257 हो गई है। वहीं इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या 5,28,778 पर पहुंच चुकी है।
वहीं कोरोना से रिकवर होने मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। देश में अब रिकवरी रेट बढ़कर 98.75 फीसदी पहुंच गया है। वहीं सक्रिय मामलों में कुल संक्रमण का 0.07 प्रतिशत शामिल है। दैनिक पॉजिटिविटी दर 1.05% है।
भारत सरकार कोरोना महामारी पर काबू पाने के लिए देशव्यापी वैक्सीनेशन अभियान पर काफी जोर दे रही है। बीते 24 घंटे में 4 लाख 96 हजार 833 लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई गई है।