Corona Update: स्पीड पकड़ रहा कोरोना, बीते 24 घंटे में मिले 16,047 नए केस
भारत में कोरोना के मामलों में बढ़ोत्तरी हो रही है। कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से इजाफा दर्ज किया जा रहा है। बता दें कि पिछले 24 घंटे में कोरोना के 16 हजार से भी ज्यादा मामले सामने आए है। इसके साथ ही 54 लोगों की कोरोना के चलते मौत हो गई।
भारत में कोरोना के मामलों में बढ़ोत्तरी हो रही है। कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से इजाफा दर्ज किया जा रहा है। बता दें कि पिछले 24 घंटे में कोरोना के 16 हजार से भी ज्यादा मामले सामने आए है। इसके साथ ही 54 लोगों की कोरोना के चलते मौत हो गई।
स्वास्थय मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना के 16,047 मामलों की पुष्टि हुई है। वहीं एक्टिव मामलों की संख्या 128,261 है। साथ ही कोरोना से बीते 24 घंटे में 19,539 लोग रिकवर हुए है।
कोरोना के अब तक देश में 44,190,697 केस सामने आ चुके है और 526,826 लोगों ने कोरोना संक्रमण से अपनी जान गंवाई है। ऐसे में ये आंकड़ा काफी चिंताजनक है। कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए हेल्थ मिनिस्ट्री हालात पर नजर बनाए हुए है।
भारत सरकार देश में कोरोना के बढ़ती स्पीड पर काबू पाने के लिए देशव्यापी वैक्सीनेशन अभियान पर काफी जोर दे रही है। बता दें कि पिछले 24 घंटे में 15,21,429 वैक्सीनेशन हुआ। वहीं अब तक 2,07,03,71,204 वैक्सीनेशन डोज लोगों को दी जा चुकी है।
राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के 1,372 नए मामले दर्ज किए गए। इसके साथ ही 6 लोगों की कोरोना से मौत हो गई। राजधानी में संक्रमण दर बढ़कर 17.85 प्रतिशत हो गई है। वहीं महाराष्ट्र के ठाणे जिले में 123 नए मामले आए है और इस दौरान एक मरीज की मौत हो गई।