Corona Update: थमने लगी कोरोना की रफ्तार, बीते 24 घंटे में मिले 830 नए केस

भारत में कोरोना वायरस को लेकर राहत की खबर हैं। कोरोना के पिछले 24 घंटे में 830 नए मामले सामने आए है। वहीं, देश में एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 21,607 रह गई है। बता दें कि पिछले 197 दिन में भारत में संक्रमण के सबसे कम दैनिक मामले दर्ज किए गए हैं।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

भारत में कोरोना वायरस को लेकर राहत की खबर हैं। कोरोना के पिछले 24 घंटे में 830 नए मामले सामने आए है। वहीं, देश में एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 21,607 रह गई है। बता दें कि पिछले 197 दिन में भारत में संक्रमण के सबसे कम दैनिक मामले दर्ज किए गए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,46,45,768 हो गई। वहीं बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से एक और व्यक्ति की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 5,28,981 हो गई।

आपको बता दें कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण के सक्रिय मरीजों की संख्या 22,549 से घटकर 21,607 रह गई है, जो कुल मामलों का 0.05 प्रतिशत है। आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में एक्टिव मरीजों की संख्या में 942 की कमी दर्ज की गई है। वहीं, मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 98.77 प्रतिशत हो गई है।

हेल्थ मिनिस्ट्री के आंकड़ों के मुताबिक, दैनिक संक्रमण दर 0.67 प्रतिशत, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 1.05 प्रतिशत है। देश में अभी तक कुल 4,40,95,180 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत है।

वहीं, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 219.57 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं।

calender
26 October 2022, 10:23 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो