भारत में कोरोना वायरस को लेकर राहत की खबर सामने आई है। कोरोना के दैनिक मामलो में गिरावट दर्ज की जा रही है। बता दें कि पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,208 नए मामलों की पुष्टि हुई है। वहीं कोविड-19 के सक्रिय मरीजों की संख्या 21,607 से घटकर 19,398 रह गई है।
हेल्थ मिनिस्ट्री के आंकड़ों के मुताबिक देश में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,46,49,088 हो गई। वहीं बीते 24 घंटे में कोरोना महामारी से 12 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना वायरस संक्रमण के सक्रिय मरीजों की संख्या 19,398 रह गई है, जो कुल मामलों का 0.04 प्रतिशत है।
बता दें कि पिछले 24 घंटे में एक्टिव मरीजों की संख्या में 1,423 की कमी दर्ज की गई है। वहीं, मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 98.77 प्रतिशत हो गई है।
भारत सरकार कोरोना पर काबू पाने के लिए देशव्यापी वैक्सीनेशन अभियान पर काफी जोर दे रही है। इस अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 219.60 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं। First Updated : Friday, 28 October 2022