Corona Update: फिर बढ़ने लगा कोरोना, पिछले 24 घंटे में मिले 2,139 नए केस

देश में कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है। कोरोना के रोजाना ही नए मामले दर्ज किए जा रहे है। बता दें कि पिछले 24 घंटे में कोरोना के दो हजार से भी ज्यादा मामले सामने आए है। हेल्थ मिनिस्ट्री के आंकड़ों के मुताबिक एक दिन में कोरोना के 2,139 मामलों की पुष्टि हुई है।

देश में कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है। कोरोना के रोजाना ही नए मामले दर्ज किए जा रहे है। बता दें कि पिछले 24 घंटे में कोरोना के दो हजार से भी ज्यादा मामले सामने आए है। हेल्थ मिनिस्ट्री के आंकड़ों के मुताबिक एक दिन में कोरोना के 2,139 मामलों की पुष्टि हुई है।

कोरोना संक्रमण के नए मामले आने के बाद देश में अब संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,46,18,533 हो गई। वहीं, एक्टिव मरीजों की संख्या 27,374 से घटकर 26,292 रह गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से 13 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,28,835 पर पहुंच गई।

कोरोना को लेकर राहत की खबर ये है कि बीते 24 घंटे में एक्टिव मरीजों की संख्या में 1,082 की कमी दर्ज की गई है। तो वहीं, मरीजों के रिवकवर होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 98.76 प्रतिशत हो गई है। वहीं भारत सरकार कोरोना महामारी पर काबू पाने के लिए देशव्यापी वैक्सीनेशन अभियान पर काफी जोर दे रही है।

calender
12 October 2022, 11:13 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो