Corona Update: देश में कोरोना से 1,399 संक्रमितों की मौत

देशभर में कोरोना संक्रमण के घटते-बढ़ते मामलों के बीच मृतकों की संख्या में 1,399 की अप्रत्याशित वृद्धि हुई है, जिसके साथ ही देश में इस महामारी से मरने वालों की कुल संख्या 523622 हो गई है।

 नई दिल्ली। देशभर में कोरोना संक्रमण के घटते-बढ़ते मामलों के बीच मृतकों की संख्या में 1,399 की अप्रत्याशित वृद्धि हुई है, जिसके साथ ही देश में इस महामारी से मरने वालों की कुल संख्या 523622 हो गई है। देश में सोमवार को 22,83,224 कोरोना टीके लगाये गए। अभी तक पूरे देश में कोरोना वैक्सीन की 1,87,95,76,423 डोज दी जा चुकी है।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान देश में संक्रमण के 2,483 नए मामले सामने आए। इसी के साथ देश में दर्ज कुल मामलों की संख्या 43,062,569 हो गई। इस दौरान देश में सक्रिय मामलों में 886 की कमी हुई है, जिससे इनकी कुल संख्या घटकर 15,636 हो गई है। इसी अवधि में 1,970 मरीज स्वस्थ हुए हैं, जिसके साथ ही कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या बढ़कर 42523311 हो गई है।

देश में सक्रिय मामलों की दर 0.04 प्रतिशत, रिकवरी दर 98.75 फीसदी तथा मृत्यु दर 1.22 प्रतिशत पर है। पिछले 24 घंटे में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सबसे अधिक 193 सक्रिय मामले बढ़े हैं। इसके बाद यहां कोरोना मरीजों की संख्या 4168 हो गई है। इस दौरान 817 लोगों के स्वस्थ होने से संक्रमणमुक्त होने वाले मरीजों की कुल संख्या 18,45,551 हो गई। इस अवधि में कोविड-19 से एक मरीज की मौत हुई और मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 26,168 हो गया।

हरियाणा में सक्रिय मामलों में 71 की वृद्धि हुई है। राज्य में इस समय 1,851 सक्रिय मामले हैं। इस दौरान 399 लोगों के स्वस्थ होने से महामारी से उबरने वाले मरीजों की कुल संख्या 9,77,293 हो गई।

पिछले 24 घंटों के दौरान यहां कोविड-19 से किसी मरीज की मौत नहीं हुई और मृतकों का आंकड़ा 10,618 पर स्थिर रहा। केरल में कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों में 44 की वृद्धि होने से इनकी संख्या 2,756 हो गई है। इससे निजात पाने वाले लोगों की संख्या 199 बढ़कर 64,68,076 हो गई, जबकि मृतकों की संख्या में 47 की बढ़ोतरी होने से यह आंकड़ा 68,890 पर पहुंच गया है।

calender
26 April 2022, 04:40 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो