Corona Update: देश में कोरोना के मिले 1,082 नए केस, 7 की मौत
देश में कोरोना वायरस का खतरा अभी कम नहीं हुआ है। बता दें कि रोज़ाना ही कोरोना के नए मामले सामने आ रहे है। पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1,082 केस दर्ज किए गए है। इसके साथ ही 7 मरीजों की कोरोना के चलते मौत हो गई।
देश में कोरोना वायरस का खतरा अभी कम नहीं हुआ है। बता दें कि रोज़ाना ही कोरोना के नए मामले सामने आ रहे है। पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1,082 केस दर्ज किए गए है। इसके साथ ही 7 मरीजों की कोरोना के चलते मौत हो गई।
हेल्थ मिनिस्ट्री के आंकड़ों के मुताबिक कोविड-19 के 1,082 नए मामले आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,46,59,447 पर पहुंच गई है। लेकिन इस बीच राहत की खबर ये है कि देश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या में गिरावट हो रही है। बीते 24 घंटे में सक्रिय मरीजों की संख्या कम होकर 15,200 रह गई है।
वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में कोविड-19 से रिकवर होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,41,13,761 हो गई है तथा मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है।
भारत सरकार कोरोना पर काबू पाने के लिए देशव्यापी वैक्सीनेशन अभियान पर काफी जोर दे रही है। इस अभियान तके तहत अभी तक 219.71 करोड़ खुराक लोगों को दी जा चुकी हैं।