Corona Update: देश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 20,821 हुई

भारत में कोरोना वायरस को लेकर राहत की खबर सामने आई है। बता दें कि कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 20,821 हो गई है।

भारत में कोरोना वायरस को लेकर राहत की खबर सामने आई है। बता दें कि कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 20,821 हो गई है।

भारत में कोविड-19 के 1,112 नए मामले आने के बाद कोरोना वायरस के संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 4,46,46,880 पर पहुंच गई है जबकि सक्रिय मरीजों की संख्या कम होकर 20,821 रह गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से एक और मरीज की मौत होने से मृतकों की संख्या 5,28,987 पर पहुंच गई है। एक्टिव मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.05 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 98.77 प्रतिशत हो गई है।

आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में कोविड-19 का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 786 मामलों की कमी दर्ज की गयी है। संक्रमण की दैनिक दर 0.77 प्रतिशत जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 1.06 फीसदी दर्ज की गयी।

संक्रमण से  रिकवर हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,40,97,072 हो गयी है और मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत दर्ज की गयी है। देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक टीके की 219.57 करोड़ खुराकें दी जा चुकी है।

calender
27 October 2022, 12:11 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो