Corona Update: देश में थमने लगी कोरोना की रफ्तार, पिछले 24 घंटे में मिले 2,468 नए केस
देश में अब कोरोना वायरस के स्पीड धीमी पड़ने लगी है। ऐसे में ये लोगों के लिए बेहद राहत की खबर है। भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,468 नए मामले दर्ज किए गए। वहीं इस दौरान 17 लोगों की मौत हो गई।
देश में अब कोरोना वायरस की स्पीड धीमी पड़ने लगी है। ऐसे में ये लोगों के लिए राहत की खबर है। भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,468 नए मामलों की पुष्टि हुई है। वहीं इस दौरान 17 लोगों की मौत हो गई।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ो के अनुसार देश में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 4,46,01,934 हो गई है। वहीं उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 33,318 रह गई है। वहीं कोरोना महामारी अब तक 5,28,733 लोगों ने अपनी जान गंवाई है।
भारत सरकार कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए देशव्यापी वैक्सीनेशन अभियान पर काफी जोर दे रही है। अब तक कोविड-19 वैक्सीनेशन की 218.83 खुराकें लोगों को दी जा चुकी है।
बता दें कि कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। लेकिन अभी कोरोना का खतरा कम नहीं हुआ है। ऐसे में जरूरी है कि आप कोरोना संक्रमण को देखते हुए एहतियात बरते।