कोरोना वायरसः सेना ने जारी की एडवाइजरी, पॉजिटिव होने पर 7 दिन का क्वारैंटाइन

चीन में कोरोना वायरस से हालात बेकाबू है। इसके बाद दुनियाभर में फिर से कोरोना संक्रमण बढ़ने का खतरा बढ़ रहा है। कोरोना वायरस के खतरे के बीच सरकार चौकसी बढ़ा दी है। इस बीच भारतीय सेना ने शुक्रवार को कोविड़ को लेकर एडवाइजरी जारी की है। सेना ने कहा कि जवानों को मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग और कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए कहा गया है। इसके साथ सेना ने यह भी कहा कि लक्षण मिलने पर जवानों को कोरोना टेस्ट करवाने और पॉजिटिव आने पर सात दिनों के लिए क्वारंटीन करने के आदेश भी दिए गए हैं।

Lalit Hudda
Edited By: Lalit Hudda

चीन में कोरोना वायरस से हालात बेकाबू है। इसके बाद दुनियाभर में फिर से कोरोना संक्रमण बढ़ने का खतरा बढ़ रहा है। कोरोना वायरस के खतरे के बीच सरकार चौकसी बढ़ा दी है। इस बीच भारतीय सेना ने शुक्रवार को कोविड़ को लेकर एडवाइजरी जारी की है। सेना ने कहा कि जवानों को मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग और कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए कहा गया है। इसके साथ सेना ने यह भी कहा कि लक्षण मिलने पर जवानों को कोरोना टेस्ट करवाने और पॉजिटिव आने पर सात दिनों के लिए क्वारंटीन करने के आदेश भी दिए गए हैं।

इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया आज दोपहर तीन बजे राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। माना जा रहा है कि इस बैठक में कोरोना वायरस की स्थिति और तैयारियों पर चर्चा होगी। साथ ही नए साल और आगामी त्योहारों के मद्देनजर स्वास्थ्य मंत्रालय नई गाइडलाइन भी जारी कर सकता है।

कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के बीच केंद्र सरकार ने दुनिया की पहली नेजल वैक्सीन को मंजूरी दे दी है। देश में यह वैक्सीन बूस्टर के तौर पर लगेगी। इसके अलावा कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में कल से सभी यात्री मास्क पहनेंगे। कोरोना वायरस बढ़ते प्रकोप के बीच उत्तर प्रदेश सरकार ने सभी पुलिसकर्मियों के लिए मास्क पहनना और सैनिटाइजर का उपयोग करना अनिवार्य कर दिया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 164 नए मामले सामने आए है, जबकि इस बीच नौ लोगों की मौत हो गई है। वहीं देश में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 4,46,77,903 हो गए हैं और इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 5,31,925 हो चुकी है। जबकि 4,41,30,223 लोग ठीक हुए हैं।

गुरूवार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने कहा कि भारत में लॉकडाउन की जरूरत नहीं पड़ेगी। आईएमए के डॉक्टर अनिल गोयल के मुताबिक, चीन की तुलना में भारत के लोगों की इम्यूनिटी अधिक स्ट्रॉन्ग है। उन्होंने कहा कि भारत की 95 फीसदी आबादी में कोरोना के खिलाफ इम्यूनिटी बनी है। ऐसे में देश में लॉकडाउन नहीं लगेगा।

calender
23 December 2022, 02:00 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो