CWG 2022 भारत का अबतक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन, 18 मेडल पर लगाया मुहर

Commonwealth Games 2022 में भारत ने अबतक अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 18 मेडल जीत लिया है. जिसमें 5 स्वर्ण, 6 रजत और 7 कंस्य पदक शामिल हैं. बीते दिन हुए मुकाबले में ऐथलेटिक्स में अपना बेस्ट देते हुए तेजस्विन शंकर ने कंस्य पदक हासिल किया है.

Janbhawana Times
Janbhawana Times

नई दिल्ली। Commonwealth Games 2022 में भारत ने अबतक अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 18 मेडल जीत लिया है. जिसमें 5 स्वर्ण, 6 रजत और 7 कंस्य पदक शामिल हैं. बीते दिन हुए मुकाबले में ऐथलेटिक्स में अपना बेस्ट देते हुए तेजस्विन शंकर ने कंस्य पदक हासिल किया है.

मेडल जितने के बाद अपनी पहली प्रतिक्रिया देते हुए शंकर ने कहा कि मैं बहुत खुश हूं कि मैंने पदक जीता और एथलेटिक्स में भारत की तालिका खोली। मैं उन सभी का शुक्रगुजार हूं जिन्होंने मुझ पर विश्वास किया और मुझे यह मौका दिया। मुझे लगता है कि राष्ट्रमंडल खेलों के इतिहास में ऊंची कूद में यह भारत का पहला पदक है.

प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति ने ट्वीट कर बधाई दी है. उन्होंने बधाई देते हुए कहा है कि "तेजस्विन शंकर ने इतिहास रचा। उन्होंने राष्ट्रमंडल खेलों में हमारा पहला हाई जंप मेडल जीता। कांस्य पदक जीतने के लिए उन्हें बधाई। उनके प्रयासों पर गर्व है। उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं। वह सफलता प्राप्त करते रहें।"

राष्ट्रपति ने भी ट्वीट कर लिखा कि कांस्य पदक जीतने में तेजस्विन शंकर का उत्कृष्ट प्रदर्शन। Commonwealth Games में ऊंची कूद में पदक जीतने वाले पहले भारतीय बनने पर बधाई। आपने देश को गौरवान्वित करने का अनुकरणीय संकल्प दिखाया। कई और प्रेरक कारनामों के लिए शुभकामनाएं.

वहीं स्क्वैश खिलाड़ी सौरव घोषाल ने भी पुरुष एकल वर्ग में कांस्य पदक जीता है. घोषाल ने इंग्लैंड के जेम्स विलस्ट्रॉप को हराकर पुरुष एकल स्क्वैश में कांस्य पदक जीता। यह एकल में भारत का पहला CWG पदक है। राष्ट्रपति मुर्मू ने ट्वीट कर बधाई दी, कहा "राष्ट्रमंडल खेलों में स्क्वैश पुरुष एकल में कांस्य पदक जीतने के लिए सौरव घोषाल को बधाई। भारत को आप पर गर्व है कि आपने भारत के लिए पुरुष एकल स्क्वैश में अपना पहला पदक जीतकर एक नया आधार तोड़ा है।"

भारतीय भारोत्तोलक गुरदीप सिंह ने पुरुषों के 109+ किग्रा वर्ग में कुल 390 किग्रा भार उठाकर कांस्य पदक जीता है. बाक्सिंग किंग निकहत जरीन ने वेल्स की हेलेन जोन्स को हराकर महिलाओं के 48-50 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल में प्रवेश किया है. जिससे बॉक्सिंग में भी भारत के खाते में एक पदक पर मुहर लग चुकी है.

calender
04 August 2022, 10:50 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो