मां वैष्णो देवी के दर्शन होंगे आसान, जानिए क्या है प्रशासन का सुपर प्लान?

श्रद्धालुओं को मां वैष्णो के दर्शन सुगमता से करने के लिए इस बार प्रशासन ने एक खास प्लान बनाया है इस प्लान के तहत बेस शिविर से कटड़ा और मुख्य भवन तक 6 सेक्टरों में बांटा है ताकि भीड़ नियंत्रण में रहे। पूरी यात्रा पर नजर रखने के लिए प्रशासन ने 500 सीसीटीवी कैमरे भी लगाए है।

Vishal Rana
Edited By: Vishal Rana

जम्मू के कटरा में मां वैष्णो देवी का प्रसिद्ध मंदिर जहां दूर-दूर से श्रद्धालु अपनी मनोकामनाओं को लेकर माता के दर्शन करने आते है। अक्सर यहां श्रद्धालु की भीड़ देखने को मिलती है और वैसे भी अब नया साल आने वाला है तो यह भीड़ एक दम से बढ़ जाती है जिसके चलते धक्कामुक्की और भगदड़ होने की संभावना रहती है लेकिन इसको लेकर अब प्रशासन किसी की जान का जोखिम नहीं उठाना चाहता है।

क्योंकि पिछले साल नए साल पर मां वैष्णो के मंदिर में काफी भीड़ देखने को मिली थी और तभी यहां भगदड़ भी मच गई थी जिससे की लोगों की जान भी चली गई थी लेकिन इस बार प्रशासन नया साल आने से पहले ही इसकी तैयारियों में जुट गया है।

श्रद्धालुओं को मां वैष्णो के दर्शन सुगमता से करने के लिए इस बार प्रशासन ने एक खास प्लान बनाया है इस प्लान के तहत बेस शिविर से कटड़ा और मुख्य भवन तक 6 सेक्टरों में बांटा है ताकि भीड़ नियंत्रण में रहे। पूरी यात्रा पर नजर रखने के लिए प्रशासन ने 500 सीसीटीवी कैमरे भी लगाए है। इसके जब भी मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ेंगी तो बाकि के श्रद्धालुओं को बाहर ही रोक लिया जायेगा ताकि मां के भवन में किसी भी प्रकार की कोई भगदड़ न मच सके।

प्रशासन ने सभी जिम्मेदारों को इसकी जिम्मेदारी सौंप दी है इसको लेकर सभी व्यवस्था भी कर ली गई है। श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड और प्रशासन ने मिलकर इस बार श्रद्धालुओं के लिए खास तैयारियां की है ताकि दर्शन करने में किसी को भी कोई तकलीफ ना हो सके। इसके अलावा जो सेक्टर बनाए गए है उनपर हमेशा श्राइन बोर्ड प्रशासन के डिप्टी सीईओ स्तर के एक अधिकारी की तैनाती रहेगी।

बता दे, नए साल पर अक्सर लोग मंदिरों में अपने आने वाले साल की खुशियों के लिए मनोकामना लेकर आते है ऐसे में मां वैष्णो के दरबार में भी श्रद्धालुओं की काफी भीड़ जमा हो जाती है जिसको लेकर प्रशासन ने ये खास तैयारिया की है ताकि श्रद्धालुओं को मां के दर्शन करने में कोई दिक्कत ना हो।

ये खबर भी पढ़ें................

Vijay Diwas 2022: आज के दिन भारत ने पाक को चटाई थी धूल, रक्षा मंत्री ने किया शहीदों को नमन

calender
16 December 2022, 01:37 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो