Delhi: आज से स्कूलों में जारी होगी कोरोना की नई गाइडलाइन, कई स्टूडेंट मिले संक्रमित

राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से कोरोना के बढ़ते मामले फिर से डराने लगे है। दिल्ली के स्कूलों में बच्चों के साथ साथ टीचर भी कोरोना संक्रमित पाए जा रहे है। कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकरा केजरीवाल सरकार आज दिल्ली के स्कूलों में कोरोना की नई गाइडलाइन जारी करेगी।

calender

राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से कोरोना के बढ़ते मामले फिर से डराने लगे है। दिल्ली के स्कूलों में बच्चों के साथ साथ टीचर भी कोरोना संक्रमित पाए जा रहे है। कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकरा केजरीवाल सरकार आज दिल्ली के स्कूलों में कोरोना की नई गाइडलाइन जारी करेगी।

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा, कोविड के मामलों में बढ़ोतरी हुई है। लेकिन इस दौरान अस्पताल में मरीजों के भर्ती होने में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई। उन्होंने कहा कि हमें चिंता करने की जरूरत नहीं है। सिसोदिया ने कहा कि कुछ स्कूलों में बच्चों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है।

कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर शिक्षा विभाग शुक्रवार को स्कूलों में कोरोना की नई गाइडलाइन जारी करेगा। पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कोरोना के 325 नए मामले सामने आए है। जबकि 224 मरीज कोरोना से ठीक हुए है। वहीं अच्छी खबर यह है कि इस दौरान किसी मरीज की मौत नहीं हुई है।

गुरूवार को राजधानी दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 915 बताई गई है। दिल्ली सरकार ने गुरुवार कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकारी और प्राइवेट स्कूलों छात्रों और शिक्षकों के लिए फेस मास्क पहनना, हैंड सैनिटाइजर रखना और सोशल डिस्टेंशन बनाए रखना अनिवार्य कर दिया है। साथ ही इसका सख्ती से पालन करने के लिए कहा है। First Updated : Friday, 15 April 2022