Delhi Girl Dragging Case: कंझावला मामले को लेकर सुल्तानपुरी इलाके में भड़का गुस्सा, डिप्टी स्पीकर की गाड़ी में तोड़फोड़
दिल्ली: सुल्तानपुरी इलाके में महिला को गाड़ी से घसीटे जाने की घटना के बाद गुस्साए लोगों ने सुल्तानपुरी पुलिस स्टेशन के बाहर प्रदर्शन किया और दिल्ली विधानसभा की डिप्टी स्पीकर राखी बिरला की गाड़ी को तोड़ा।
Delhi Girl Dragging Case: दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में कार सवार 5 युवकों की करतूत पर स्थानीय लोगों के गुस्से का लावा फूट पड़ा।नाराज लोगों ने डिप्टी मेयर की गाड़ी को निशाना बनाया। एक लड़की की कार से घसीटने से मौत के मामले में नया CCTV फुटेज भी सामने आया है। पुलिस ने पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनकी कार को जब्त कर लिया है। इस दौरान सोमवार को सुल्तानपुरी पुलिस स्टेशन के बाहर महिलाओं को गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने जमकर विरोध प्रदर्शन करते हुए वहां मौजूद एक गाड़ी को तोड़ना शुरू कर दिया।
सुल्तानपुरी इलाके में महिला को गाड़ी से घसीटे जाने की घटना के बाद गुस्साए लोगों ने सुल्तानपुरी पुलिस स्टेशन के बाहर प्रदर्शन किया और दिल्ली विधानसभा की डिप्टी स्पीकर राखी बिरला की गाड़ी को तोड़ा।
लोगों का गुस्सा जायज़ है और होना भी चाहिए। पुलिस प्रशासन का लचर रवैया है। लोगों को गुस्सा मुझ पर या मेरी गाड़ी पर उतरे उससे फर्क नहीं पड़ता, फर्क पड़ता है कि हमारी गुड़िया को न्याय मिलना चाहिए। उन दरिंदों को फांसी की सज़ा मिलनी चाहिए। लोगों को लगा कि वह पुलिस गाड़ी है: राखी बिरला https://t.co/fzxVVXiRXI pic.twitter.com/W4AnjhPWRF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 2, 2023
इस पूरे मामले में दिल्ली विधानसभा की डिप्टी स्पीकर राखी बिरला का कहना है कि लोगों का गुस्सा जायज़ है और होना भी चाहिए। पुलिस प्रशासन का लचर रवैया है। लोगों को गुस्सा मुझ पर या मेरी गाड़ी पर उतरे उससे फर्क नहीं पड़ता, फर्क पड़ता है कि हमारी गुड़िया को न्याय मिलना चाहिए। उन दरिंदों को फांसी की सज़ा मिलनी चाहिए। लोगों को लगा कि वह पुलिस गाड़ी है।