Delhi: NCC के 75 साल, PM Modi ने जारी किया 75 रूपये का सिक्का, कहा-हमने देश के विकास में NCC की भूमिका देखी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एनसीसी के 75 सफल वर्षों के उपलक्ष्य में शनिवार को एक विशेष डे कवर और 75 रुपये का एक स्मारक सिक्का जारी किया है। इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहे। राष्ट्रीय कैडेट कोड (एनसीसी) इस साल अपनी स्थापना को 75वां वर्ष मना रहा है।

Lalit Hudda
Lalit Hudda

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एनसीसी के 75 सफल वर्षों के उपलक्ष्य में शनिवार को एक विशेष डे कवर और 75 रुपये का एक स्मारक सिक्का जारी किया है। इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहे। राष्ट्रीय कैडेट कोड (एनसीसी) इस साल अपनी स्थापना को 75वां वर्ष मना रहा है।

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने करियप्पा परेड ग्राउंड में वार्षिक एनसीसी पीएम रैली में शामिल हुए। इस दौरान पीएम मोदी ने एक विशेष डे कवर और 75 रुपये मूल्य का एक स्मारक सिक्का जारी किया है। बता दें कि एनसीसी इस साल अपनी स्थापना का 75वां साल मना है। 'वसुवैध कुटुम्बकम' की भावना के तहत 19 देशों के 196 आधिकारियों को राष्ट्रीय कैडेट कोड समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया था। 

करियप्पा परेड ग्राउंड में वार्षिक एनसीसी पीएम रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि "आजादी के 75 वर्ष के इस पड़ाव में एनसीसी भी अपनी 75वीं वर्षगांठ मना रहा है। इन वर्षों में एनसीसी का जिन लोगों ने प्रतिनिधित्व किया है, जो इसका हिस्सा रहे हैं मैं राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान की सराहना करता हूं।" पीएम मोदी ने कहा कि "आज इस समय मेरे सामने जो एनसीसी में कैडेट हैं वो तो और विशेष हैं। विविधताओं से भरी हुई मगर एक भारत, श्रेष्ठ भारत के मूल मंत्र को हिंदुस्तान के कोने-कोने में लेकर जाने वाला ये कार्यक्रम हमेशा-हमेशा याद रहेगा।"

प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि 'आप एनसीसी कैडेट के रूप में भी और देश के युवा के रूप में भी एक अमृत पीढ़ी का नेतृत्व करते हैं। ये अमृत पीढ़ी आने वाले 25 वर्षों में देश को एक नई ऊंचाई पर ले जाएगी। भारत को आत्मनिर्भर और विकसित बनाएगी। उन्होंने कहा कि देश के विकास में एनसीसी की क्या भूमिका है, ये हमने देखा है।'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि "भारत के युवाओं के लिए यह नए अवसरों का समय है। हर कोई भारत की बात कर रहा है, कह रहा है 'भारत का समय आ गया' है। इसका श्रेय भारत के युवाओं को दिया जा सकता है।" पीएम ने कहा कि जिस देश के युवा उत्साह और जोश से भरे हुए हों, उस देश की प्राथमिकता सदैव युवा ही होंगे। आज का भारत भी अपने सभी युवा साथियों को वो मंच देने का प्रयास कर रहा है जो आपके सपने को पूरा कर सके।

calender
28 January 2023, 07:25 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो