आरोपी जावेद अहमद का घर तोड़े जाने के विरोध में यूपी सदन के बाहर प्रदर्शन

प्रयागराज हिंसा के आरोपी जावेद अहमद के घर को बीते दिन कार्रवाई कर ढ़हा दिया गया.कार्रवाई के क्रम में अहमद के आवास से पोस्टर व झंडे मिले.आज दिल्ली स्थित यूपी सदन के बाहर जेएनयू के कुछ छात्रों कार्रवाई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. जावेद अहमद की बेटी आफरीन फातिमा जेएनयू की पूर्व छात्रा और नेता रही हैं।यूपी पुलिस ने कहा है कि जरुरत पड़ी तो जावेद अहमद की बेटी से भी पुछताछ किया जा सकता है.

Janbhawana Times
Janbhawana Times

नई दिल्ली। प्रयागराज हिंसा के आरोपी जावेद अहमद के घर को बीते दिन कार्रवाई कर ढ़हा दिया गया.कार्रवाई के क्रम में अहमद के आवास से पोस्टर व झंडे मिले.आज दिल्ली स्थित यूपी सदन के बाहर जेएनयू के कुछ छात्रों ने कार्रवाई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. जावेद अहमद की बेटी आफरीन फातिमा जेएनयू की पूर्व छात्रा और नेता रही हैं।यूपी पुलिस ने कहा है कि जरुरत पड़ी तो जावेद अहमद की बेटी से भी पुछताछ किया जा सकता है.

ज्ञात हो कि निलंबित भाजपा नेता नुपुर शर्मा के विवादित बयानों के बीच शुक्रवार की नमाज के बाद उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में भारी विरोध प्रदर्शन हुआ। यूपी के प्रयागराज में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच जमकर मारपीट हो गई. झड़प के दौरान उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के अटाला इलाके में भी पथराव किया गया.

गौरतलब है कि प्रयागराज के अलावा, यूपी के सहारनपुर में भी निलंबित भाजपा नेता नूपुर शर्मा और पार्टी से निष्कासित नेता नवीन कुमार जिंदल के भड़काऊ बयानों को लेकर भारी विरोध प्रदर्शन देखा गया। मुरादाबाद सहित राज्य के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन हुए, जहां भारी भीड़ ने निलंबित भाजपा नेता नुपुर शर्मा के खिलाफ उनकी भड़काऊ टिप्पणी पर गिरफ्तारी की मांग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इससे पहले 3 जून को उत्तर प्रदेश के कानपुर में कथित तौर पर बाजार बंद को लेकर विभिन्न समुदायों के दो समूहों के बीच हिंसक झड़प हुई थी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं.

calender
13 June 2022, 06:47 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो