हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने शुक्रवार को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की। इस मुलाकात में दोनो नेताओं में अग्निवीर स्कीम को लेकर खास बातचीत की है।
बता दें कि आज की इस मुलाकात के बाद दुष्यंत चौटाला ने बताया कि युवाओं के हित में समय समय पर परीक्षा करने और उन्हें उच्च शिक्षा में सहयोग देने समेत कई विषयों पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ उन्होंने चर्चा की।
गौरतलब है कि बीते दिनों देश के कई राज्यों में अग्निपथ योजना को लेकर जमकर बवाल हुआ। युवाओं ने भारत सरकार द्वारा लाई गई इस स्कीम का हिंसक विरोध किया। First Updated : Friday, 01 July 2022