Diwali 2022: दीपावली पर CM योगी ने कहा - गरीब, कमजोर के साथ मिलकर दिवाली मनाएं
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को प्रदेशवासियों को दीपावली की शुभकामना देते हुए सुझाव दिया कि किसी गरीब या कमजोर व्यक्ति के साथ दीपावली मनाएं तो खुशी दोगुनी हो जाएगी।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को प्रदेशवासियों को दीपावली की शुभकामना देते हुए सुझाव दिया कि किसी गरीब या कमजोर व्यक्ति के साथ दीपावली मनाएं तो खुशी दोगुनी हो जाएगी। उन्होंने अयोध्या में दीपोत्सव में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार जताया।
सोमवार को योगी अयोध्या में थे जहां उन्होंने रामलला और हनुमानगढ़ी में हनुमान के दर्शन और पूजन किये।
मुख्यमंत्री कार्यालय ने योगी आदित्यनाथ का एक वीडियो साझा किया जिसमें वह अयोध्या में पत्रकारों से करते हुए नजर आ रहे हैं। उस वीडियो में मुख्यमंत्री ने कहा,”आज दीपावली के अवसर पर सभी प्रदेशवासियों से मैं यही कहूंगा कि हम दीपावली के पर्व को अपने परिवार के साथ हर्षोल्लास के साथ तो मनाएंगे ही, लेकिन हमें किसी गरीब, किसी कमजोर व्यक्ति को भी इसके साथ जोड़ना चाहिए जिससे खुशी और दोगुनी हो जाएगी।”
उन्होंने कहा,” मैं गोरखपुर जा रहा हूं, वहां वनवासियों, गिरवासियों, वनटांगिया आदि लोगों के साथ दीपावली के आयोजन में मैं भाग लूंगा। अभी हम अयोध्या के पूज्य संतों के साथ बैठे थे और मैंने दीपावली की शुभकामना दी।”
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अयोध्या आगमन के प्रति आभार जताते हुए कहा, ” हम सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आभारी हैं, जिनकी प्रेरणा और मार्गदर्शन में अयोध्या का दीपोत्सव आज से छह वर्ष पहले प्रारंभ हुआ और कल उसे एक नई ऊंचाई तक पहुंचाने के लिए अयोध्या वासियों को उनका सानिध्य मिला। आज दीपावली है, मैं दीपावली की मंगलमय शुभकामना पूरे प्रदेश वासियों को देता हूं।”
योगी ने कहा,” अयोध्या में कल जो असंख्य दीपक प्रज्ज्वलित हुए थे, वे अयोध्या, उत्तर प्रदेश और देश के विकास का प्रतिनिधित्व कर रहे थे। उसके साथ देश की भावनाएं, सनातन हिंदू धर्मावलंबियों की भावनाएं जुड़ी हुई थीं और उस संकल्प को आगे बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ है।”