ड्रग्स को पानी में मिलाकर जबरदस्ती डोज दिए जाने का खुलासा: गोवा पुलिस

हरियाणा की भाजपा नेता व सोशल मीडिया स्टार सोनाली फोगाट की मौत के मामले पर अब ड्रग्स एंगल की एंट्री हो गई। गोवा पुलिस के जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि ड्रग्स को पानी में मिलाकर दिया गया

हरियाणा की भाजपा नेता व सोशल मीडिया स्टार सोनाली फोगाट की मौत के मामले पर अब ड्रग्स एंगल की एंट्री हो गई। गोवा पुलिस के जानकारी के अनुसार बताया है कि ड्रग्स को पानी में मिलाकर दिया गया था। फिर 2 घंटे टॉयलेट में रखा, CCTV से खुलासा। आपको बता दें कि गोवा पुलिस बहुत जल्द इस बात का खुलासा कर सकती है। प्रेस कांफ्रेंस में गिरफ्तारी दिखाई जाएंगी। बताया जा रहा है कि गिरफ्तारी सोनाली से जुड़े हुए शख्स की बात की गई है। गोवा के आईजी ओमवीर सिंह बिश्नोई ने कहा कि सोनाली के पोस्टमार्टम के बाद हमने पूरे मामले की जांच शुरू की है।

 

आईजी ओमवीर सिंह बिश्नोई ने कहा कि सोनाली फोगाट को जबरदस्त ड्रग पिलाया गया, जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ गई, सुबह 4:30 पर जब वह होश में नहीं थी तो उन्हे टॉयलेट में ले गया, 2 घंटे उन्होंने  क्या किया? इसका आरोपियों ने जवाब नहीं दिया। जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि उस पार्टी में 2 लड़कियां भी थी, जिनकी पहचान कर ली गई है, जल्द ही उन्हे पूछताछ के लिए बुलाया गया है।

आपको बता दें कि सोनाली फोगाट के भतीजे मनिंदर ने दावा किया था उनकी चाची की हत्या फ्लैट पर कब्जा करने के नियत से की गई थी। भतीजे ने कहा कि हम दांवा नहीं कर रहे है, पर हमें पूरा यकीन है कि सोनाली फोगाट की हत्या की गई है और जो 2 लोग गिरफ्तार है उनके अलावा भी कई लोग है जो इस साजिश में जुड़े हुए हैं।

calender
26 August 2022, 03:43 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो