राजदूतों के राउंडटेबल सम्मेलन के दौरान रक्षा मंत्री ने कहा- हमारा प्रयास G-20 के भीतर आम सहमति बनाना है

एयरो इंडिया 2023 के लिए राजदूतों के राउंडटेबल सम्मेलन के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हमारा प्रयास G-20 के भीतर आम सहमति बनाना है और अधिक सुरक्षित, समृद्ध, टिकाऊ और न्यायपूर्ण दुनिया के एजेंडे को आकार देना है। हम G-20 की अध्यक्षता को और भारत को दुनिया के सामने प्रदर्शित करने के अवसर के रूप में देखते हैं

Sagar Dwivedi
Edited By: Sagar Dwivedi

एयरो इंडिया 2023 के लिए राजदूतों के राउंडटेबल सम्मेलन के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हमारा प्रयास G-20 के भीतर आम सहमति बनाना है और अधिक सुरक्षित, समृद्ध, टिकाऊ और न्यायपूर्ण दुनिया के एजेंडे को आकार देना है। हम G-20 की अध्यक्षता को और भारत को दुनिया के सामने प्रदर्शित करने के अवसर के रूप में देखते हैं। भारत के 3D: डेवलपमेंट, डेमोक्रेसी और डायवर्सिटी।

उन्होने कहा कि भारत वर्तमान में G20 की अध्यक्षता कर रहा है। G-20 सदस्य वैश्विक सकल घरेलू उत्पाद के लगभग 85%, वैश्विक व्यापार के 75% से अधिक और विश्व जनसंख्या के लगभग दो-तिहाई का प्रतिनिधित्व करते हैं।

राजनाथ सिंह ने कहा कि एयरो इंडिया-2021 में 600 से अधिक प्रदर्शकों ने भौतिक रूप से अभूतपूर्व उपस्थिति दर्ज की थी और अन्य 108 प्रदर्शकों ने वर्चुअल मोड से हिस्सा लिया था। 63 देशों से लगभग 3000 बिजनेस-टू-बिजनेस बैठकें आयोजित की गईं थी। रक्षा मंत्री राजनाथ ने आगे कहा कि हम अगले महीने 13 से 17 फरवरी 2023 तक कर्नाटक के बेंगलुरु में एयरो इंडिया-2023 के 14वें संस्करण का आयोजन कर रहे हैं।

सोर्स- ट्विटर/ ANI

कोहरे का कहर: आसमान से लेकर जमीन तक कोहरे की चादर, दिल्ली में 20 से अधिक फ्लाइट लेट

calender
09 January 2023, 12:13 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो