Earthquake: लद्दाख में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 4.3 रही तीव्रता

लद्दाख में आज सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए है। बताया जा रहा है कि रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.3 थी। वहीं भूकंप का केंद्र लद्दाख के कारगिल से 191 किमी उत्तर में था। हालांकि इस बीच राहत की खबर ये है कि लद्दाख में आए भूकंप से अभी तक कोई जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं मिली है।

calender

लद्दाख में आज सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए है। बताया जा रहा है कि रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.3 थी। वहीं भूकंप का केंद्र लद्दाख के कारगिल से 191 किमी उत्तर में था। हालांकि इस बीच राहत की खबर ये है कि लद्दाख में आए भूकंप से अभी तक कोई जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं मिली है।

बता दें कि इससे एक दिन पहले यानि सोमवार को इंडोनेशिया में भूकंप से धरती कांपी थी। यहां भूकंप के झटके इतने तेज थे कि कई बड़ी इमारते भी धराशाही हो गई थी। वहीं भूकंप के कारण 162 लोगों की मौत हो गई जबकि 300 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। इंडोनेशिया में आए भूकंप की तीव्रता 5.6 थी।

बताते चले कि भूकंप ने इंडोनेशिया में भारी तबाही मचाई थी। दरअसल, कई लोग मलबे के नीचे दब गए थे जिन्हें सुरक्षित बाहर निकालने के लिए फिर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। इस भूकंप का केंद्र सियानजुर शहर के करीब था। सोमवार दोपहर भूकंप के तेज झटकों ने लोगों को घर से बाहर निकलने के लिए मजबूर कर दिया। वहीं आज यानि मंगलवार को भूकंप ने लद्दाख में दस्तक दी। हालांकि यहां गनीमत रही कि भूकंप से कोई हताहत नहीं हुआ। First Updated : Tuesday, 22 November 2022