ED ने कोयला तस्करी के मामले में 8 IPS अधिकारियों को दिल्ली तलब किया

ईडी ने पश्चिम बंगाल के में कार्यरत 8 आईपीएस अधिकारियों को कोयला तस्करी के मामले में एक सप्ताह के भीतर दिल्ली तलब किया है. बताया जा रहा है कि सभी आईपीएस की संलिप्तता कोयला की तस्करी सामने आई है,

calender

नई दिल्ली। ईडी ने पश्चिम बंगाल के में कार्यरत 8 आईपीएस अधिकारियों को कोयला तस्करी के मामले में एक सप्ताह के भीतर दिल्ली तलब किया है. बताया जा रहा है कि सभी आईपीएस की संलिप्तता कोयला की तस्करी सामने आई है, जिसकी पूछताछ के लिए ईडी ने उन्हें दिल्ली बुलाया है. सभी आईपीएस अधिकारी वर्तमान में पश्चिम बंगाल में कार्यरत हैं.

तलब किये गए अधिकारियों में सें ज्ञानवंत सिंह (एडीजी, सीआईडी), कोटेश्वर राव, एस. सेल्वामुरुगन, श्याम सिंह, राजीव मिश्रा, सुकेश कुमार जैन और तथागत बासु का नाम शामिल हैं. ईडी के अधिकारियों ने जुटाए साक्ष्य के आधार पर माना है कि कोयला की तस्करी में इन अधिकारियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. ये सभी तस्करी हुई जगहों पर तैनात थे.

बता दें कि बीते कई सालों से कोयला की तस्करी को लेकर तमाम जांच ऐजेंसियां नजर बनाए हुई थी. अलग- अलग टीमें आरोपी तक पहुंचने का भरसक प्रयास कर रही थी. अब जांच में सामने आए नाम से ईडी और अन्य जांच ऐजेंसियां आरोपी तक पहुंचकर जल्द बड़ा खुलासा कर सकती है.

पशु तस्करी के मामले में टीएमसी नेता अनुब्रत मंडल गिरफ्तार

पशु तस्करी के मामले में CBI ने गुरूवार सुबह 10 बजे TMC के दिग्गज नेता अनुब्रत मंडल के घर पर छापा मारा. छापे के दौरान अनुब्रत मंडल के घर के दरवाजे चारों ओर से बंद थे, साथ ही छापे के दौरान CBI ने घर के सभी सदस्यों के फोन भी उनसे ले लिए थे. छापेमारी के बाद TMC पार्टी के बाहुबली नेता कहे जाने वाले अनुब्रत मंडल को CBI की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है.

अनुब्रत मंडल बीरभूम जिले के TMC (तृणमूल कांग्रेस) अध्यक्ष हैं. पार्थ चटर्जी की गिरफ्तारी से तृणमूल कांग्रेस वैसे ही बैकफुट पर है. शिक्षक भर्ती घोटाले में फंसे पार्थ चटर्जी की सहयोगी अर्पिता मुखर्जी के घर से करीब 50 करोड़ रुपये की नकदी कैश बरामद हुई थी. First Updated : Thursday, 11 August 2022