मुंबई। ED ने मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में बीते रविवार यानी 31 अगस्त की रात शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) को गिरफ्तार कर लिया. उन्हें आज सोमवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा, जहां एजेंसी उनकी हिरासत की मांग करेगी. पेशी से पहले उन्हें मेडिकल चेकअप के लिए JJ अस्पताल लाया जाएगा. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मुंबई पुलिस ने कुल 160 पुलिस जवान तैनात किया गया ताकि किसी प्रकार का लॉ एंड ऑर्डर की समस्या ना हो. इसमें से 100 के क़रीब ED कार्यालय 50 के क़रीब JJ अस्पताल के पास पुलिस बल तैनात किया गया है. सेशन कोर्ट के पास 10 के क़रीब पुलिस बल तैनात है.
गिरफ्तारी से पहले ED ने राउत के भांडुप आवास पर नौ घंटे से अधिक समय तक तलाशी ली और फिर मुंबई के एक उत्तरी उपनगर में मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में पूछताछ के लिए उन्हें हिरासत में लिया. इससे पूर्व ईडी ने 1 जुलाई को 10 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की थी और 20 जुलाई को उन्हें फिर से तलब किया था. आज मानसून सत्र के दौरान विपक्ष के संसदों ने सवाल उठाया.
शिवसेना सांसद अनिल देसाई ने कहा कि सरकार के द्वारा विपक्ष की आवाज को दबाया जा रहा है. देश की जनता देख रही है कि किस तरह सरकारी मशीनरी का इस्तेमाल कर विपक्ष को साजिश के तहत फंसाया जा रहा है. संजय राउत की गिरफ्तारी को लेकर उनके समर्थक और शिवसेना कार्यकर्ता लगातार विरोध जता रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो शिवसेना कार्यकर्ता इस गिरफ्तारी को लेकर पूरी मुंबई में विरोध प्रदर्शन करने की योजना बना रहे हैं. First Updated : Monday, 01 August 2022