तमिलनाडु में दिखा चक्रवात 'मैंडूस' का असर, NDRF तैनात

बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने चक्रवात तूफान 'मैंडूस' का असर अब दक्षिणी राज्यों में भी दिखने लगा है। ये तूफान पहले से और ज्यादा खतरनाक होता जा रहा है। बता दें कि तमिलनाडु के चेन्नई में शुक्रवार को भारी बारिश दर्ज की गई। साथ ही चक्रवात तूफान के खतरे को देखते हुए यहां करीब 4 फ्लाइट्स को भी रद्द करना पड़ा। वहीं आज मैंडूस तूफान तमिलनाडु के तट से टकरा सकता है।

Shruti Singh
Edited By: Shruti Singh

बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने चक्रवात तूफान 'मैंडूस' का असर अब दक्षिणी राज्यों में भी दिखने लगा है। ये तूफान पहले से और ज्यादा खतरनाक होता जा रहा है। बता दें कि तमिलनाडु के चेन्नई में शुक्रवार को भारी बारिश दर्ज की गई। साथ ही चक्रवात तूफान के खतरे को देखते हुए यहां करीब 4 फ्लाइट्स को भी रद्द करना पड़ा। वहीं आज मैंडूस तूफान तमिलनाडु के तट से टकरा सकता है।

जानकारी के मुताबिक यह तूफान शुक्रवार देर रात महाबलिपुरम के पास तट को क्रॉस कर चुका है। इसको देखते हुए कई इलाकों में रेड अलर्ट जारी किया गया है। बता दें कि भीषण तूफान और भारी बारिश की आशंका के बीच महाबलिपुरम को जोड़ने वाले हाइवे पर वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है। इसके साथ ही मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले दो से तीन घंटों में तूफान पूरी तरह से तमिलनाडु तट से टकरा जाएगा। ऐसे में सभी को एहतियात बरतने की सलाह दी गई है।

बताया जा रहा है कि समुद्र में काफी ऊंची लहरे उठ रही है। इससे साफ है कि मैंडूस तूफान का असर अब तमिलनाडू में दिखने लगा है। आपको बता दें कि तमिलनाडु में भारी बारिश के कारण अरुंबक्कम की MMDA कॉलोनी में सड़कों पर जलभराव हो गया है। इस वजह से लोगों को आवाजाही में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

NDRF की टीम तैनात

वहीं चक्रवात के खतरे को देखते हुए एनडीआरएफ और राज्य सुरक्षा बल की 12 टीमों को 10 जिलों में तैनात किया गया है। साथ ही राज्य सरकार ने कई जिलों में स्कूल को बंद करने का फैसला लिया है।

 

खबरें और भी हैं...

पंजाब: तरनतारन में पुलिस स्टेशन पर अटैक से हड़कंप, खालिस्तानी संगठन ने ली जिम्मेदारी 

calender
10 December 2022, 10:52 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो