बीजेपी नेता सोनाली फोगाट की मौत को लेकर कई सवालों के जवाब अभी तक सामने नहीं आए हैं. सोनाली फोगाट के पीए और मुख्य अरोपी सुधीर सांगवान ने हालांकि गोवा पुलिस कस्टडी में अपना जुर्म कबूल कर लिया है लेकिन सोनाली का परिवार गोवा पुलिस की जांच से कतई संतुष्ट नहीं है. सोनाली फोगाट के परिवार ने मर्डर की सीबीआई जांच की मांग की है. सोनाली फोगाट का परिवार अब सीबीआई जांच की मांग को लेकर हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाएगा.
इस बारे में सोनाली फोगाट के भांजे विकास ने बताया कि मंगलवार को हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की जाएगी. सोनाली के परिवारवालों का आरोप है कि गोवा पुलिस केवल टाइम पास कर रही है. परिवार का ये भी आरोप है कि सोनाली फोगाट के मर्डर की जांच को लेकर गोवा सरकार भी चिंतित नहीं दिख रही है. सीबीआई जांच की मांग को लेकर परिवार वाले सीएम मनोहरलाल खट्टर से भी मिल चुके हैं. कई बीजेपी नेताओं से भी गुहार लगाई है, लेकिन परिजनों का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच नहीं की गई. अब तक पूरे मामले में आरोपी सुधीर सांगवान ने यह कबूल किया है कि उसने और सुखविंदर ने जानबूझकर सोनाली को ड्रग का ओवरडोज़ दिया था.
23 अगस्त को सोनाली फोगाट की हुई थी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. गोवा के कर्लीज रेस्तरां में सोनाली फोगाट की मौत हो गई थी. गोवा के अंजुना थाना की पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. सुधीर और सुखविंदर के खिलाफ पुलिस ने हत्या जबकि 3 लोगों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया है. इस मामले में अब तक पांचों को गिरफ्तार किया जा चुका है. First Updated : Sunday, 04 September 2022