14 फरवरी Black Day: अपनों को यह quotes भेजकर, पुलवामा के शहीदों को ऐसे करें नमन
पूरी दुनियाभर में 14 फरवरी को वैलेंटाइन्स डे के तौर पर मनाया जाता आ रहा है। हर युवा पीढ़ी इस दिन का काफी बेसब्री से इंतज़ार करती है क्योंकि यह दिन उनके लिए प्यार की बहार लाता है। लेकिन दूसरी तरफ यह दिन पूरे देश के लिए दुःख का दिन भी है क्योंकि इस दिन से काफी भयानक इतिहास जुड़ा है, जो शायद ही कोई नहीं जनता होगा।
पूरी दुनियाभर में 14 फरवरी को वैलेंटाइन्स डे के तौर पर मनाया जाता आ रहा है। हर युवा पीढ़ी इस दिन का काफी बेसब्री से इंतज़ार करती है क्योंकि यह दिन उनके लिए प्यार की बहार लाता है। लेकिन दूसरी तरफ यह दिन पूरे देश के लिए दुःख का दिन भी है क्योंकि इस दिन से काफी भयानक इतिहास जुड़ा है, जो शायद ही कोई नहीं जनता होगा। आपको बता दें की इस दिन 14 फरवरी 2019 को जम्मू कश्मीर को एक बड़ा झटका मिला था जिसने सभी को अंदर से तोड़ कर रख दिया।
इस दिन साल 2019 में आतंकियों द्वारा पुलवामा जिले में हमारे देश के सुरक्षाकर्मी पर जोरदार हमला किया था। हमले में हमारे 40 CRPF के जवान शहीद हुए थे और कई जवान गंभीर रूप से घायल भी हो गए। यह हमला आतंकियों द्वारा धोखे से किया गया , जवानों की बस में बम रखकर इस घटना को अंजाम दिया गया था। इसलिए इस दिन यांनी 14 फरवरी को ब्लैक डे (Black Day) काला दिवस के रूप में मनाया जाता है। आज पूरा देश इसकी चौथी बरसी मना रहा है।
इस दिन पर लोग अपनों को सन्देश भेजकर quotes भेजकर , फेसबुक पर वाट्सअप पर स्टेटस शेयर करके शहीदों को याद कर रहें हैं। आप भी इन दिए गए संदेशो को अपनो के साथ शेयर कर शहीदों को नमन कर सकते हैं।
फिर छिड़ी बात जब मोहब्बत
की तो कोई वतन पर जान लुटा गया.......
Pullwama Attack 14 Feb.
भिगो कर खून में अपनी
वर्दी निशानी दे गए अपनी
मोहब्बत मुल्क से सच्ची कहानी दे गये अपनी .......
मनाते रह गए कुछ भटके हुए लोग वैलेंटाइन्स डे यहाँ
वहाँ कश्मीर में सैनिक जवानी दे गये अपनी।
14 Feb. Black Day
एक सैनिक ने क्या खूब कहा .....
किसी गज़रे की खुश्बू को महकता छोड़ आया हूँ
मेरी नन्ही सी चिड़िया को चहकता छोड़ आया हूँ ..
मुझे छाती से अपनी तू लगा लेना ऐ भारत माँ,
मैं अपनी माँ की बाहों को तरसता छोड़ आया हूँ।
14फरवरी पुलवामा शहीद दिवस (Black Day)