भारत में मंकीपॉक्स से हुई पहली मौत, UAE से लौटा था शख्स

भारत में मंकीपॉक्स वायरस से मौत का पहला मामला सामने आ चुका है. मृतक युवा 22 जुलाई को UAE से लौटा था. केरल स्वास्थ मंत्रालय के अनुसार विगत 19 जुलाई को ही व्यक्ति की मंकीपॉक्स संक्रमण की पुष्टि हो चुकी थी जिसके बाद वह भारत लौटा और 26 जुलाई को उसे बुखार हुआ, एक दिन बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. व्यक्ति कि हालत लगातार नाजुक बनी रही जिसके कारण 28 जुलाई को उसे वेंटिलेटर पर ले जाया गया। 30 जुलाई को उस व्यक्ति की मौत हो गई।

Suman Saurabh
Edited By: Suman Saurabh

केरल। भारत में मंकीपॉक्स वायरस से मौत का पहला मामला सामने आ चुका है. मृतक युवा 22 जुलाई को UAE से लौटा था. केरल स्वास्थ मंत्रालय के अनुसार विगत 19 जुलाई को ही व्यक्ति की मंकीपॉक्स संक्रमण की पुष्टि हो चुकी थी जिसके बाद वह भारत लौटा और 26 जुलाई को उसे बुखार हुआ, एक दिन बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. व्यक्ति कि हालत लगातार नाजुक बनी रही जिसके कारण 28 जुलाई को उसे वेंटिलेटर पर ले जाया गया। 30 जुलाई को उस व्यक्ति की मौत हो गई।

 

मामले के सामने आने के बाद से ही केरल स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारी सक्रिय हो गए. केरल स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने जानकारी देते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग की टीमें वहां गईं, सैंपल एनआईवी भेजे गए, जांच के नतीजे बताते हैं कि वह मंकीपॉक्स पॉजिटिव था। टीम के द्वारा इसकी जांच एनआईवी में जीनोमिक अनुक्रमण के आधार पर की जा रही है. आगे उन्होंने कहा, प्रोटोकॉल के अनुसार, उच्च जोखिम वाले 20 लोगों की पहचान की गई है, जिन्हें निगरानी में रखा गया है। इनमें परिवार के सदस्य, दोस्त और चिकित्सा कर्मचारी शामिल हैं जो मृतक के संपर्क में आए होंगे।

calender
01 August 2022, 04:49 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो