कोहरे का कहर: आसमान से लेकर जमीन तक कोहरे की चादर, दिल्ली में 20 से अधिक फ्लाइट लेट

उत्तर भारत ठंड के प्रकोप प्रभावित हो गया है। दिल्ली एनसीआर में आज आसमान से लेकर जमीन तक घने कोहरे की चादर है। जिस कारण राष्ट्रीय राजधानी में आज सुबह घना कोहरा छाए रहने की वजह से विज़िबिलिटी काफी कम हुई। एक तरफ जहां सड़को पर गाड़िया पैदल ही मानो रेंग रही है तो ट्रेन भी धीमी गति से चल रही है। तो वही दिल्ली में कोहरे की वजह से फ्लाइटें लेट हो रही हैं।

calender

उत्तर भारत ठंड के प्रकोप प्रभावित हो गया है। दिल्ली एनसीआर में आज आसमान से लेकर जमीन तक घने कोहरे की चादर है। जिस कारण राष्ट्रीय राजधानी में आज सुबह घना कोहरा छाए रहने की वजह से विज़िबिलिटी काफी कम हुई। एक तरफ जहां सड़को पर गाड़िया पैदल ही मानो रेंग रही है तो ट्रेन भी धीमी गति से चल रही है। तो वही दिल्ली में कोहरे की वजह से फ्लाइटें लेट हो रही हैं।

दिल्ली हवाईअड्डे के एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर विज़िबिलिटी कम होने के कारण शारजाह से दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की एक फ्लाइट को जयपुर डायवर्ट कर दिया गया है। खराब मौसम की वजह से करीब 15 फ्लाइटें लेट हुई हैं।

 

तो वही दूसरी तरफ अगर हम ट्रेन की बात करें तो उत्तर प्रदेश के कानपुर में शीतलहर जारी होने के साथ-साथ आज सुबह घना कोहरा छाया रहा। कोहरे की वजह से कई ट्रेनें लेट हुईं। तस्वीरें कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन की हैं। एक यात्री ने बताया, "बहुत कोहरा और ठंड है और दो घंटे ट्रेन लेट आ रही है।"

ये खबरे भी पढ़े.................

दिल्ली-NCR कोहरे की चादर में लिपटा, यातायात प्रभावित और ट्रेनों पर भी असर First Updated : Monday, 09 January 2023