विदेश मंत्री जी20 में भाग लेने 07-08 जुलाई को जायेंगे इंडोनेशिया

विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर जी20 विदेश मंत्रियों की बैठक (एफएमएम) में भाग लेने के लिए 07-08 जुलाई को बाली (इंडोनेशिया) का दौरा करेंगे। विदेश मंत्री एफएमएम में समकालीन प्रासंगिकता के मुद्दों पर विचार-विमर्श करेंगे। इसमें बहुपक्षवाद को मजबूत करना और खाद्य एवं ऊर्जा सुरक्षा सहित वर्तमान वैश्विक चुनौतियां शामिल होंगी। इस दौरान विदेश मंत्री अन्य जी20 सदस्य देशों और आमंत्रित देशों के अपने समकक्षों के साथ द्विपक्षीय बैठकें भी कर सकते हैं।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

नई दिल्ली। विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर जी20 विदेश मंत्रियों की बैठक (एफएमएम) में भाग लेने के लिए 07-08 जुलाई को बाली (इंडोनेशिया) का दौरा करेंगे। विदेश मंत्री एफएमएम में समकालीन प्रासंगिकता के मुद्दों पर विचार-विमर्श करेंगे। इसमें बहुपक्षवाद को मजबूत करना और खाद्य एवं ऊर्जा सुरक्षा सहित वर्तमान वैश्विक चुनौतियां शामिल होंगी। इस दौरान विदेश मंत्री अन्य जी20 सदस्य देशों और आमंत्रित देशों के अपने समकक्षों के साथ द्विपक्षीय बैठकें भी कर सकते हैं।

 

विदेश मंत्रालय के अनुसार भारत वर्तमान में इंडोनेशियाई प्रेसीडेंसी को लगातार समर्थन दे रहे हैं। जी20 एफएमएम में विदेश मंत्री की भागीदारी जी20 सदस्य देशों के साथ भारत के जुड़ाव को मजबूत करेगी। आगामी एफएमएम चर्चाओं में भारत की भूमिका जी20 ट्रोइका सदस्य होने के नाते बेहत महत्वपूर्ण है।

calender
05 July 2022, 06:45 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो