Friendship Day 2022: जानिए अगस्त के पहले रविवार को ही क्यों मनाया जाता है

आज है फ्रेंडशिप डे, फ्रेंडशिप डे हर साल के अगस्त माह के पहले रविवार को ही मनाया जाता है। इस साल यह 7 अगस्त को मनाया जा रहा है इसे हम मित्रता दिवस भी कहते है। भारत समेत कई देशों में लोग

Sagar Dwivedi
Sagar Dwivedi

आज है फ्रेंडशिप डे, फ्रेंडशिप डे हर साल के अगस्त माह के पहले रविवार को ही मनाया जाता है। इस साल यह 7 अगस्त को मनाया जा रहा है इसे हम मित्रता दिवस भी कहते है। भारत समेत कई देशों में लोग दोस्ती के इस खास दिन को धूमधाम से मनाते हैं। नाम से ही स्पष्ट है फ्रेंडशिप डे यानी ऐसा दिन जो दोस्ती के नाम समर्पित है। मदर्स डे या फादर्स डे की तरह की फ्रेंडशिप डे को मनाने की परंपरा सालों पहले शुरू हुई। दो दोस्तों की दोस्ती को पूरी दुनिया ने सलाम किया और इस दिन को उन दोनों की दोस्ती के नाम समर्पित कर दिया। इस दिन लोग अपने दोस्तों के साथ पार्टी करते हैं, घूमते फिरते हैं और अपनी दोस्ती को सेलिब्रेट करते हैं। लेकिन फ्रेंडशिप डे मनाने वाले लोगों के मन में ये सवाल जरूर आता होगा कि दोस्तों के लिए एक खास दिन समर्पित करने के पीछे क्या वजह थी। आइये जानते है कि फेंडशप डे अगस्त के पहले रविवार को ही क्यों मनाया जाता है।

फ्रेंडसशिप डे कब और  क्यों मनाया जाता है।

दोस्ती और लगाव के रूप को देखकर अमेरिका सरकार ने अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे के तौर पर मनाने का फैसला लिया। धीरे- धीरे ये दिन प्रचलन में आ गया और भारत समेत अन्य कई देशों में अगस्त के पहले रविवार को ही मित्रता दिवस के तौर पर मनाया जाने लगा। हर व्यक्ति के जीवन में कोई न कोई मित्र जरूर होता है, दोस्ती की कोई उम्र नही होती। अमेरिका  में 1935 अगस्त के रविवार के दिन एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी। कहा जाता है कि इस हत्या के पीछे अमेरिकी सरकार थी। जिस व्यक्ति की मौत हुई थी, उसका एक प्रिय मित्र था। जब दोस्त की मौत की सूचना मिली तो वह बहुत हताश हो गया। दोस्त के जाने के गम में उस शख्स ने भी आत्महत्या कर ली।

calender
07 August 2022, 01:15 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो