देश के 29,616 अछूते गांवों तक पहुंचाई जाएगी 4जी सेवाएं : कैबिनेट

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने यूनिवर्सल सर्विस ऑब्लिगेशन फंड के माध्यम से देश के अबतक अछूते गांवों तक 4जी सेवा पहुंचाने से जुड़ी एक परियोजना को मंजूरी दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को बैठक कर दूरसंचार मंत्रालय के इस प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की।मंत्रिमंडल के फैसलों की जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री अश्वनी वैष्णव ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योजनाओं और सेवाओं को संतृप्ति तक पहुंचाने के संकल्प की बात कही है। उनकी सरकार अंत्योदय के मंत्र पर काम करती है। उसी के तहत आज का यह निर्णय लिया गया है।

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने यूनिवर्सल सर्विस ऑब्लिगेशन फंड के माध्यम से देश के अबतक अछूते गांवों तक 4जी सेवा पहुंचाने से जुड़ी एक परियोजना को मंजूरी दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को बैठक कर दूरसंचार मंत्रालय के इस प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की।मंत्रिमंडल के फैसलों की जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री अश्वनी वैष्णव ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योजनाओं और सेवाओं को संतृप्ति तक पहुंचाने के संकल्प की बात कही है। उनकी सरकार अंत्योदय के मंत्र पर काम करती है। उसी के तहत आज का यह निर्णय लिया गया है।

उन्होंने बताया कि अब तक अछूते रहे 29616 गांव तक 4जी सेवाओं को पहुंचाया जाएगा। इसके लिए देशभर में 19,772 टावर लगाए जाएंगे। इन पर कुल 26,316 करोड का खर्च आएगा। इस पूरी परियोजना को यूनिवर्सल सर्विस ऑब्लिगेशन फंड के जरिए पूंजी मुहैया कराई जाएगी। नामांकन के आधार पर बीएसएनल को यह परियोजना सौंपी जाएगी। उन्होंने बताया कि सीमावर्ती क्षेत्रों में भी इस परियोजना के माध्यम से 4जी इंटरनेट सेवा को मजबूत किया जाएगा।

calender
27 July 2022, 06:06 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो