गुलाम नबी आजाद बोले, मै पीएम मोदी को गलत समझता था लेकिन वह एक बेहतर इंसान हैं

कांग्रेस पार्टी से इस्तीफे के बाद आज गुलाम नबी आजाद ने संवाददाताओं से बात की. उन्होंने पीएम मोदी का जिक्र कर कहा कि मै उन्हें गलत समझता था पर वह एक बेहतर इंसान हैं.

calender

नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी से इस्तीफे के बाद आज गुलाम नबी आजाद ने संवाददाताओं से बात की. उन्होंने पीएम मोदी का जिक्र कर कहा कि मै उन्हें गलत समझता था पर वह एक बेहतर इंसान हैं. दरअसल, प्रधानमंत्री ने राज्यसभा सांसद गुलाम नबी के विदाई भाषण के दौरान गुलाम नबी की तारिफ करते हुए भावुक हो गए थे. जिसके बाद ऐसा चर्चाएं होने लगी कि गुलाम नबी बीजेपी में शामिल हो सकते है. ऐसा तो नही हुआ लेकिन नबी साहब ने कांग्रेस पार्टी से बीते शुक्रवार को इस्तीफा दे दिया है. और उन्होंने नई पार्टी बनाने की घोषणा की है.

बता दें कि नबी ने अपने 5 पन्ने के पत्र में कांग्रेस के मौजूदा कार्यशैली पर सवाल खड़ा किया साथ ही उन्होंने कहा कि आज की कांग्रेस पार्टी गंभीर नहीं हैं. उन्होंने राहुल गांधी के बारे में कहा कि उन्हें राजनीति में रूची नहीं है. आगे उन्होंने कहा कि हमलोगों ने राहुल को एक सफल नेता बनाने की कोशिश की लेकिन उनके द्वारा रूची नही दिखाई गई है.

आगे गुलाम नबी ने कहा कि उनके लिए सोनिया गांधी और राहुल गांधी के लिए वही सम्मान है जो पहले था. लेकिन उनके पांच पन्ने के पत्र ने राहुल गांधी के नेतृत्व को लेकर सबसे ज्यादा सवाल खड़ा किया. उन्होंने पार्टी के लिए शुभकामनाएं दी. साथ ही उन्होंने कहा कि मुझे कांग्रेस पार्टी से निकलने पर मजबूर किया गया. आज के जो पार्टी के प्रवक्ता मेरे उपर सवाल खड़ा कर रहें हैं उन्हें मेरे और जम्मू-कश्मीर के बारे में एबीसीडी तक पता नहीं. First Updated : Monday, 29 August 2022