महाराष्ट्र के बाद अब गोवा में राजनीतिक उठापटक जारी है। दरअसल, गोवा कांग्रेस(Goa Congress) एक बड़ी फूट की तरफ कदम बढ़ा रही है। बताया जा रहा है कि गोवा में कांग्रेस के 11 में से 8 विधायक बीजेपी के संपर्क में है। साथ ही 5 विधायकों के गायब होने की खबर है।
बता दें कि रविवार को कांग्रेस ने अपनी पार्टी के कद्दावर नेता माइकल लोबो (Michael Lobo) को पार्टी से दलबदल करने की साजिश रचने का आरोप में गोवा विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के पद से हटा दिया है। साथ ही उन पर ये भी आरोप है कि वह पार्टी को कमजोर करने का काम कर रहे थे। इससे पहले शनिवार को कांग्रेस ने अपने विधायकों की एक बैठक बुलाई थी।
खबर है कि बजट सत्र से पहले कुछ मुद्दों पर चर्चा करने के लिए उस बैठक का आयोजन किया गया था लेकिन इस बैठक में शामिल होने के लिए सिर्फ सात ही विधायक पहुंचे। वहीं दिगांबर कामत जिन्हें गोवा का मुख्यमंत्री बनाने की तैयारी थी,वह खुद इस बैठक से गायब रहे। ऐसे में इसके बाद गोवा में सियासी हलचल और भी तेज हो गई है। First Updated : Monday, 11 July 2022