विमानन कंपनी गो फर्स्ट का विमान सोमवार को 50 से अधिक यात्रियों को एयरपोर्ट पर ही छोड़कर दिल्ली के लिए रवाना हो गया। कुछ यात्रियों ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर दी। उनका कहना है कि वह विमान में चढ़ने के लिए वह बस में ही इंतजार करते रह गए।
बताया जा रहा है कि बस में सवार यात्री बेंगलुरु से दिल्ली जाने वाली उड़ान में चढ़ नहीं पाए। इसके बाद विमान बगैर यात्रियों के ही उड़ गया। इस मामले में डीजीसीए ने रिपोर्ट तलब की है।
50 से अधिक यात्रियों को छोड़कर उड़ा विमान
जानकारी के मुताबिक, बेंगलुरु से दिल्ली जाने वाला जी8 116 विमान यात्रियों को लिए बगैर ही रवाना हो गया। एक बस में सवार 50 से ज्यादा यात्री यहीं रह गए और विमान सिर्फ एक बस के यात्रियों को लेकर ही चला गया। इस घटना पर DGCA के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, हमने एयरलाइन से रिपोर्ट मांगी है। उन्होंने आगे कहा कि इस मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी। First Updated : Tuesday, 10 January 2023