नई दिल्ली। राष्ट्रपति चुनाव(Presidential Polls) की घोषणा हो चुकी है.तमाम राजनीतिक दलों ने उम्मीदवार की चुनाव की प्रकिया शुरु कर दी हैं.बीते कई दिनों से कुछ नाम चर्चा में थी उनमें से एक नाम गोपाल कृष्ण गांधी(Gopal Krishna Gandhi) का भी था.अब ख़बर सामने ये आ रही है उन्होंने भी चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है.
गौरतलब है कि राष्ट्रपति चुनाव सामने होने के कारण राजनीतिक दलों में हलचल तेज हो गई है. गत दिनों पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी(Chief minister mamata banerjee) के नेतृत्व में विपक्षी दलों ने राष्ट्रपति चुनाव(Presidential Polls) के उम्मीदवार को लेकर मीटिंग की।घंटों मंथन के बाद स्पष्ट उम्मीदवार का चुनाव नहीं हो सका.
मीटिंग के बाद सामने आए नाम में से शरद पवार का नाम शीर्ष पर था परन्तु एनसीपी प्रमुख(NCP Chief) शरद पवार नें चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया,साथ ही विपक्षी दलों को उनका नाम पर सहमति जताने पर धन्यवाद किया.पवार के बाद फारुख अबदुल्ला के नाम की चर्चा होने लगी परन्तु उन्होंने ने भी इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया.
अब इसके बाद से विपक्ष की चुनौतियां और बढ़ गई है,कल एनसीपी प्रमुख शरद पवार के द्वारा विपक्षी दलों की एक बैठक बुलाई गई है,जिसपर सभी की निगाहें टिकी हुई है. First Updated : Monday, 20 June 2022