केंद्र सरकार ने कोरोना की बूस्टर डोज लगवाने के नियम बदल दिए है। स्वास्थय मंत्रालय ने 18 साल से ऊपर के लोगों के लिए प्रीकॉशन डोज के अंतर को 9 महीने से घटाकर 6 महीने कर दिया है।
बता दें कि अगर आपने कोरोना से बचाव के लिए दूसरा डोज ले लिया है तो अब आपको बूस्टर डोज के लिए 9 महीने की जगह 6 महीने या 26 हफ्ते इंतजार करना होगा। दरअसल, टीकाकरण पर सरकार की सलाहकार संस्था-नेशनल टेक्निकल एडवाइजरी ग्रुप ऑन इम्यूनाइजेशन (NTAGI) ने दूसरे और बूस्टर डोज के बीच के अंतर को कम करने की सिफारिश की थी। वहीं अब इस पर फैसला ले लिया गया है।
भारत सरकार देश में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए देशव्यापी वैक्सीनेशन अभियान पर काफी जोर दे रही है। ऐसे में बुधवार को सरकार ने बड़ा ऐलान करते हुए बूस्टर डोज की अवधि को घटा दिया है। First Updated : Wednesday, 06 July 2022