चीनी लोन एप पर चुप्पी तोड़ो सरकारः कांग्रेस

चीनी लोन एप को लेकर कांग्रेस ने कहा है कि यह एप्स सोशल मीडिया पर देशवासियों को लूट रहे हैं और उनकी प्रताड़ना से अब तक कई लोग खुदखुशी कर चुके हैं। कांग्रेस ने कहा कि चीनी एप्स 500 करोड़ रुपए से ज्यादा लूट चुके है।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

चीनी लोन एप को लेकर कांग्रेस ने कहा है कि यह एप्स सोशल मीडिया पर देशवासियों को लूट रहे हैं और उनकी प्रताड़ना से अब तक कई लोग खुदखुशी कर चुके हैं। कांग्रेस ने कहा कि चीनी एप्स 500 करोड़ रुपए से ज्यादा लूट चुके है।

मंगलवार को कांग्रेस प्रवक्ता गौरव बल्लव ने पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा कि रिजर्व बैंक की रिपोर्ट के अनुसार 2017 से 2020 तक सोशल मीडिया पर ऐसे एप्स की भरमार लगी हुई है। 2021 में इस फर्जी एप्स की संख्या बढ़कर 1100 से अधिक हो गई थी। उन्होंने कहा कि कोरोना के दौरान इन लोन एप्स की संख्या कुकरमुत्तों की तरह बढ़ी है और इनमें गैरकानूनी तरीके से ऑपरेट हो रहे करीब 600 ऐप रिजर्व बैंक भी स्वीकार कर चुका है। इसके अलावा गूगल प्ले स्टोर पर इनकी संख्या तेजी से बढ़ रही है।

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि इन एप्स के माध्यम से ब्लैक मेलिंग के शिकार हुए 52 लोग अब तक आत्महत्या कर चुके कई लोगों को ब्लैक मेल कर प्रताड़ित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यूज़र इन्हें प्ले स्टोर से या मैसेज के माध्यम से इंस्टॉल करते हैं। फिर उन्हें आधार नंबर, पैन नंबर देने के साथ ही केवाईसी के लिए कहा जाता है और सात दिन के भीतर पुनर्भुगतान करने के लिए कहा जाता है, ऐसा नहीं करने पर उनके सगे संबंधियों को फोन करके उन्हें बदनाम करने का काम किया जाता है और गाली गलौज भी की जाती है।

प्रवक्ता ने सवाल किया कि ईडी विरोधी दलों के नेताओं के यहां छापे मारते हैं लेकिन देश का 500 करोड़ रुपये से ज्यादा इन ऐप के जरिए चीन पहुंच गया है, लेकिन सरकार इस पर चुप्पी साधे है। उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार डिजिटल इंडिया की बात करती है, लेकिन चीन के एप्स को नियंत्रित नहीं कर पा रही है।

calender
30 August 2022, 07:10 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो