सरकार ने 14 फरवरी को ‘Cow Hug Day’ मनाने की अपील को लिया वापस

शुक्रवार को पशु कल्याण बोर्ड ने 14 फरवरी यानी वैलेंटाइन डे पर ‘काउ हग डे’ मनाने की अपील को वापस ले लिया है।

शुक्रवार को पशु कल्याण बोर्ड ने 14 फरवरी यानी वैलेंटाइन डे पर ‘काउ हग डे’ मनाने की अपील को वापस ले लिया है। AWBI ने 10 फरवरी को आदेश जारी किया कि "मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी डेयरी मंत्रालय ने 14 फरवरी, 2023 को काउ हग डे मनाने की अपली की थी, इसको भारत के पशु कल्याण बोर्ड की ओर से जारी की गई अपील वापस ले ली जाती है।" इससे पहले मत्स्य, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय के पशुपालन और डेयरी विभाग ने अंदर आने वाले एडब्ल्यूबीआई ने 6 फरवरी को वैलेंटाइन डे पर ‘काउ हग डे’ मनाने की अपील की थी।

आपको बता दें कि गुरुवार 9 फरवरी को केंद्रीय मंत्री पुरषोत्तम रूपाला ने कहा था कि “यह अच्छा होगा अगर लोग बोर्ड की ओर से 14 फरवरी को काउ हग डे के रूप में मनाने के लिए की गई अपील पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दें।“ सरकार की काउ हग डे अपील के बाद सोशल मीडिया पर इसको लेकर मजाक बनाया जाने लगा। सोशल मीडिया पर इसके खिलाफ काफी नाराजगी देखी गई। सैकड़ों मीम्स सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे। इसके साथ भी कई जोक्स भी बने। आपको बता दें कि पशु कल्याण बोर्ड ने जब यह अपील की थी तब उसने उदाहरण दिया था कि ‘गाय को गले लगाने से भावनात्मक समृद्धि आएगी और व्यक्तिगत और सामूहिक खुशी बढ़ेगी।‘

सरकार की काउ हग डे अपील की विपक्ष ने बहुत आलोचना की। शिवसेना ने शुक्रवार को इस फैसले का मजाक उड़ाते हुए कहा कि “अबरपति बिजनेस मैन गौतम अडानी पीएम मोदी के लिए “होली काउ” थे।“ CMI (M) के एलामारम करीम ने इस अपील को एक हास्यपद फैसला और देश के लिए शर्मनाक बताया था। कांग्रेस नेता रजनी पाटिल ने कहा “मैं एक किसान परिवार से हूं। मैं सिर्फ एक दिन नहीं बल्कि हर दिन अपनी गाय को गले लगाती हूं और यह केवल बेरोजगारी और महंगाई जैसे मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए है।“

calender
11 February 2023, 03:12 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो