गुड़ी पड़वा भारत का सबसे खास त्योहारों में से एक माना जाता है। कई जगहों पर इस दिन को नए साल के शुभारम्भ के रूप में मनाया जाता है। इस त्यौहार को खास तौर पर मराठी लोग मनाते हैं। चैत्र मॉस की शुक्ल प्रतिपदा गुड़ी पड़वा को वर्ष प्रतिपदा के नाम से भी जाना जाता है। इस दिन की मान्यता है की भगवान ब्रह्मा जी ने इस पूरे ब्रह्मांड की रचना की थी। जिसके बाद मानव जात का जन्म हुआ। इस मौके पर सभी लोग एक दूसरे को हर्षोल्लास के साथ बधाई देते हैं। आप भी इस शुभ अवसर पर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को यह संदेश भेजकर बधाई दे सकते हैं।
1 घर में आये शुभ संदेश,
धरकर खुशियों माँ वेश,
इस पुराने साल को है अलविदा भाई,
आप सभी को नव वर्ष की बधाई।
गुड़ी पड़वा की ढेर सारी बधाई
2 पेड़ों पर सजती रहे पत्तों की बहार,
हरियाली से महक जाता है प्रकृति का व्यवहार,
ऐसा सजता है हमारा गुड़ी का त्यौहार मौसम ही कर देता है,
नए साल का सत्कार
हिन्दू नववर्ष और गुड़ी पड़वा की बधाई
3 शाखों पर सजता है नए पत्तों का श्रृंगार,
मीठे - मीठे पकवानों की होती है हर तरफ बहार,
मीठी बोली से करते हैं सब एक - दूसरे का दीदार,
चलो मनाये हिन्दू नववर्ष धूम - धाम से इस साल।
गुड़ी पड़वा की बधाई
4 दोस्तों गुड़ी पड़वा आया है,
अपने साथ नया साल लाया है,
इस नए साल में आओ मिलें सभी गले,
और मनाये गुड़ी पड़वा दिल से।
हैप्पी गुड़ी पड़वा
5 नया दिन है, हैं नई सुबह,
चलो मनाये सभी मिल - झूलकर
हिन्दू नववर्ष गुड़ी पड़वा का त्यौहार
6 एक खूबसूरत एक ताज़गी,
एक सपना एक सच्चाई,
एक कल्पना एक विश्वास,
आधे दिन और इस नए साल की शुरुआत।
हैप्पी गुड़ी पड़वा
7 हिन्दू नववर्ष की है यह शुरुआत,
कोयल गाये हर डाल - डाल पात - पात,
चैत्र माह की शुक्ल प्रतिपदा का है अवसर,
नववर्ष का बीते खुशियों का हर एक पल।
हैप्पी गुड़ी पड़वा 8 पिछली याद First Updated : Monday, 20 March 2023