गुजरात चुनाव 2022: PM मोदी ने पलिताना की जनसभा को किया संबोधित

गुजरात के पलिताना में जनसभा को संबोधित किया, इस दौरान उन्होने कहा कि एकता नगर में जहां सरदार साहब की मूर्ति है, वहां राजघरानों का संग्रहालय बनाने का काम चल रहा है। हमारा मंत्र शांति, एकता और सद्भावना है और आज गुजरात की प्रगति हमारी एकता पर आधारित है।

Sagar Dwivedi
Edited By: Sagar Dwivedi

गुजरात चुनाव 2022:  PM मोदी ने गुजरात के पलिताना की जनसभा को किया संबोधित, इस दौरान उन्होने कहा कि एकता नगर में जहां सरदार साहब की मूर्ति है, वहां राजघरानों का संग्रहालय बनाने का काम चल रहा है। हमारा मंत्र शांति, एकता और सद्भावना है और आज गुजरात की प्रगति हमारी एकता पर आधारित है। गुजरात का गांव हो या शहर, एकता का माहौल आज गुजरात की फितरत बन गया है। बीस साल पहले सालाना 17 लाख गांठ का उत्पादन होता था, आज 1 करोड़ से 10 लाख गांठ का उत्पादन होता है।

पीएम मोदी ने आगे कहा कि "फिर हम ज़िद पर उतर आए, अनशन पर चले गए और नर्मदा बांध का काम शुरू होने तक लड़ते रहे. फिर टोटिंग डैम बनाया गया, हम और नरेंद्र भाई मिलकर उसका पानी कच्छ ले आए।" इसलिए हर गुजराती की अंतरात्मा बोलती है।

सोर्स- ट्विटर/ ANI

और पढ़े.....

गुजरात के खेड़ा में पीएम मोदी ने उठाया आतंकवाद का मुद्दा

calender
28 November 2022, 02:26 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो