जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश और बर्फबारी, हवाई और यातायात प्रभावित

जम्मू-कश्मीर में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। वहीं कश्मीर के कई इलाकों में हो रही भारी बारिश और बर्फबारी ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है। इसके चलते माता वैष्णों देवी हेलिकॉप्टर सेवा, श्रीनगर हाईवे समेत काफी यातायात प्रभावित हुआ है।

calender

जम्मू-कश्मीर में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। वहीं कश्मीर के कई इलाकों में हो रही भारी बारिश और बर्फबारी ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है। इसके चलते माता वैष्णों देवी हेलिकॉप्टर सेवा, श्रीनगर हाईवे समेत काफी यातायात प्रभावित हुआ है।

जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में शुक्रवार से ही भारी बारिश और बर्फबारी हो रही है। जम्मू कश्मीर के पर्यटन स्थल पटनीटॉप, गुलमर्ग, श्रीनगर, पहलगाम में भारी बर्फबारी हुई है। इसके चलते जनजीवन काफी प्रभावित हुआ है। वहीं बारिश के कारण जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर जगह-जगह भूस्खलन होने की खबरे है। भूस्खलन होने से यातायात काफी प्रभावित हुआ है।

कटरा में खराब मौसम होने के कारण माता वैष्णो देवी हेलिकॉप्टर सेवा पर को बंद करना पड़ा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर के पहलगाम, गुलमर्ग समेत कई ऊपरी इलाकों में बीते 24 घंटों से बर्फबारी जारी है। इस बीच मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में भारी बारिश और बर्फबारी की अलर्ट जारी किया है। वहीं 14 जनवरी से मौसम में सुधार होने की संभावना है।

मौसम विभाग ने बताया कि गुरूवार को कश्मीर के मैदानी इलाकों में भारी बारिश है। उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटों में श्रीनगर में 2.8 मिली मीटर, काजीगुंड में 9.8 मिमी, कुपवाड़ा में 11.3 मिमी, कटरा में 1.8, जम्मू में 1.8 मिमी, बनिहाल में 24.5 और भद्रवाह में 15.2 मिली मीटर बारिश हुई है। जबकि गुलमर्ग में गुरूवार को आठ इंच बर्फ रिकॉर्ड की गई है।

मौसम विभाग के मुताबिक, श्रीनगर का न्यूनतम तापमान 0.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। काजीगुंड में 0.4 डिग्री सेल्सियस, पहलगाम में 1.7 डिग्री, कोकेरनाग में 2.8 डिग्री, जम्मू में 6.6 डिग्री, बनिहाल में 2.3 डिग्री, कटरा में 9.1 डिग्री और बटोत में 1.9 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया। First Updated : Friday, 13 January 2023