हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविदंर सिंह सुक्खू ने प्रदेशवासियों को नया साल की बधाई देते हुए कहा कि हमारी सरकार को बने हुए 21 दिन हुए हैं और 21 दिन में सरकार ने समाज के प्रति अपने सजगता दिखाई है और यहां की जनता के संदर्भ हमने कुछ फैसले लिए हैं। पहली बैठक में हमने फैसले लिया कि जिन बच्चों का कोई सहारा नहीं हैं उनके लिए एक योजना लाई जाए। सीएम पद की शपथ लेने के बाद वद सचिवालय नहीं बालिक आश्रम गए।
हिमाचल प्रदेश CM सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि जो बच्चे मेडिकल कॉलेज, पैरा मेडिकल या जिस भी संस्थान में कोर्स करना चाहते हैं उसकी पढ़ाई का खर्च, उसे घूमने के लिए भी जाना हो तो उसका खर्च हम उठाएंगे। हमने ऐसे लोगों के लिए मुख्यमंत्री सुखाश्रय सहायता कोष स्थापित करने की घोषणा की है जिसमें 101 करोड़ रु.उनके लिए होगा। नयह आज से प्रभावी होगा। कांग्रेस के सभी विधायकों ने इस फंड के लिए 1 लाख रु. देने का फैसला किया है। मैं भाजपा विधायकों से भी योगदान देने का अनुरोध करता हूं।
इसे भी पढ़े.................
नए साल पर देश के कई हिस्सों में पड़ी कड़ाके की ठंड, दिल्ली में भी नहीं मिली राहत First Updated : Sunday, 01 January 2023