शिमला : कांग्रेस पार्टी ने हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए घोषणा पत्र “ हिमाचल, हिमाचलयित और हम “ जारी किया है। कांग्रेस ने इस घोषणा पत्र का नाम कांग्रेस प्रतिज्ञा पत्र रखा है। पार्टी ने घोषणा पत्र में हिमाचल वासियों से 10 मुख्य वादें किए हैं। कांग्रेस ने इस घोषणा पत्र को मुख्य रूप से युवा, महिला व किसानों पर केंद्रित रखा है। पार्टी ने घोषणा पत्र में युवाओं को 5 लाख रोजगार देने का वादा किया है। साथ ही युवाओं के लिए 680 करोड़ रुपये का स्टार्ट अप फंड देने का घोषणा किया गया है।
वहीं महिलाओं के लिए पार्टी नें 1500 महीने की आर्थिक सहायता राशि देने का वादा किया गया है। पार्टी ने पुरानी पेंशन को भी बहाल करने की बात कही है। साथ ही 300 यूनिट फ्री बिजली, हर एक गांव में मोबाइल क्लीनिक, हर विधानसभा में 4 अंग्रजी मिडियम स्कूल, पशुपालकों से हर दिन 10 लीटर दुध खरीदने का वादा और 2 रुपये प्रति किलो के की दर से गोबर खरीदने की घोषणा की गई है।
इस मौके पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भुपेश बधेल, पार्टी के राज्यसभा सांसद राजीव शुक्ला सहित कांग्रेस पार्टी के तमाम नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे। First Updated : Saturday, 05 November 2022