हावड़ा में फिर भड़की हिंसा

Howrah : Fresh Clashes Between Police & Protesters

calender

बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के पैगंबर मोहम्मद पर दिए गए विवादित बयान के बाद देश में बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद कर्नाटक से लेकर कश्मीर तक, यूपी से लेकर झारखंड तक देश के अलग-अलग हिस्सों से पथराव, आगजनी की खबरें आईं थी। दिल्ली की जामा मस्जिद में भी जुमे की नमाज के बाद लोगों में रोष देखा गया। पश्चिम बंगाल के भी अलग-अलग हिस्सों से पथराव की खबरें आती रहीं। पुलिस को पश्चिम बंगाल के कई हिस्सों में धारा-144 तक लगानी पड़ गई लेकिन एक दिन बाद शनिवार को फिर से पश्चिम बंगाल के हावड़ा में हिंसा भड़क गई।

हावड़ा जिले के पंचला बाजार में शनिवार को प्रदर्शनकारियों के एक गुट ने जमकर पत्थरबाजी और हिंसा की। पुलिस ने उपद्रवियों को रोकने की कोशिश की तो उनपर भी पत्थर बरसाए गए। पुलिस पर जमकर पत्थरबाजी की गई। अराजक तत्वों को तितर-बितर करने के लिए पुलिसबल को आंसू गैस के गोले दागने पड़े। उलुबेरिया-सब डिवीजन, हावड़ा के अधिकार क्षेत्र के तहत राष्ट्रीय राजमार्गों और रेलवे स्टेशनों के हिस्सों में और उसके आसपास सीआरपीसी की धारा 144 को 15 जून तक बढ़ा दिया गया है। बता दें कि हावड़ा में लोगों ने निलंबित बीजेपी नेता नुपुर शर्मा और निष्कासित नेता नवीन जिंदल के विवादित बयान के विरोध में प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पुलिस वैन और पुलिस बूथ में आग लगाई। मौके पर भारी पुलिसबल बुलाया गया और किसी तरह लोगों को वहां से खदेड़ा गया।

ये लोग नुपुर शर्मा की गिरफ्तारी को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। उनकी मांग है कि नुपुर शर्मा को तुरंत गिरफ्तार किया जाए। निलंबित बीजेपी प्रवक्ता ने पैगंबर मोहम्मद को लेकर एक टीवी डिबेट में आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिसके बाद देश भर में बवाल शुरू हो गया। बंगाल में हो रही हिंसा पर बीजेपी ममता बनर्जी के नेतृत्व में राज्य में कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल उठा रही है। बीजेपी नेता और पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी का कहना है कि मुख्यमंत्री से राज्य के हालात संभल नहीं रहे हैं। उपद्रवियों से सख्ती से निपटने की बजाए ममता बनर्जी उनसे निवेदन कर रही हैं। उन्होंने कहा कि अगर तृणमूल सरकार राज्य के हालात को नहीं संभाल पा रही तो, केंद्र सरकार को जिम्मेदारी सौंप दे।

सुवेंदु अधिकारी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से पश्चिम बंगाल में पैरा मिलिट्री उतारने की मांग की है. बीजेपी सांसद सौमित्र खान ने भी बंगाल में केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती की मांग की है। ममता बनर्जी ने प्रदर्शनकारियों से हाथ जोड़कर हिंसा नहीं करने का निवेधन किया था जिसे अब बीजेपी मुद्दा बना रही है। दरअसल, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को हावड़ा में भड़की हिंसा और आगजनी के बाद प्रदर्शनकारियों से आम लोगों की सुविधा के लिए पश्चिम बंगाल में सड़कें और रेलवे ट्रैक जाम नहीं करने की अपील की थी. उन्होंने कहा था, ‘मैं आपका दर्द और गुस्सा समझ सकती हूं. लेकिन मैं आपसे हाथ जोड़कर अपील करती हूं कि राज्य में सड़कें और रेलवे ट्रैक जाम कर आंदोलन न करें. अगर मुझे मारकर आपका गुस्सा शांत हो जाता है, तो मैं उसके लिए भी तैयार हूं।

शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद पश्चिम बंगाल के अलावा दिल्ली, उत्तर प्रदेश, झारखंड, तेलंगाना सहित कई राज्यों में हिंसा भड़क गई. इस दौरान पुलिस और पत्थरबाजों के बीच जमकर झड़प हुई. झारखंड की राजधानी रांची में हिंसक प्रदर्शन के दौरान 2 लोगों की मौत हो गई. पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में शुक्रवार को अराजक तत्वों द्वारा अलग-अलग स्थानों पर सड़कों और रेल पटरियों को बाधित किया गया. राज्य सरकार ने एहतियात के तौर पर हावड़ा जिले में शुक्रवार शाम को इंटरनेट ठप कर दिया था। First Updated : Saturday, 11 June 2022