जम्मू कश्मीर के राजौरी के डांगरी गांव में कल हुई फायरिंग की घटना में पीड़ित के घर के पास धमाका हुआ। चोट लगने से एक बच्चे की मौत हो गई है, पांच लोग घायल हुए हैं और एक की हालत गंभीर है। एक और संदिग्ध IED देखा गया जिसे हटाया जा रहा है। उस समय रविवार को हुए आतंकी हमले के खिलाफ प्रदर्शन हो रहा था। लोगों ने राजौरी के डांगरी गांव में कल हुए आतंकी हमले में 4 नागरिकों की मौत को लेकर मेन चौक में विरोध-प्रदर्शन किया।
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने राजौरी में हुए आतंकी हमले की निंदा की है। उपराज्यपाल कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार कहा जा रहा है कि 'हमले में शहीद हुए प्रत्येक नागरिक के निकटतम संबंधी को 10 लाख रुपए की अनुग्रह राशि और एक सरकारी नौकरी दी जाएगी। गंभीर रूप से घायलों को 1 लाख रुपए दिए जाएंगे'। First Updated : Monday, 02 January 2023