प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर्नाटक के हुबली में 12 जनवरी से शुरू होने वाले राष्ट्रीय महोत्सव का उद्घाटन किया। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोड शो के दौरान लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। इसमें पहले PMO ने इस कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी थी। पीएमओ ने बताया था कि यह महोत्सव देश के सभी हिस्सों की विविध संस्कृतियों को एक मंच प्रदान करता हैं। कार्यक्रम में पहुंची एक स्थानीय लड़की ने कहा, "मैं पहली बार PM को देखकर बहुत ख़ुश हूं। मैं चाहती हूं कि PM युवा दिवस के मौके पर बच्चों के माता-पिता को कहें कि वो पढ़ाई के लिए अपने बच्चों को दूसरे शहर भेजें।"
पीएम मोदी ने कहा कि स्वामी विवेकानंद में अपने जीवनकाल में कर्नाटक की बहुत यात्राएं की थी। इन यात्राओं ने उनके जीवन में बहुत मदद की थी। मैसूर के महाराजा ने स्वामी जी की शिकागो यात्रा में उनकी बहुत मदद की थी। "उठो, जागो और लक्ष्य से पहले मत रुको" - विवेकानंद जी का ये उद्घोष, भारत के युवाओं का जीवन मंत्र है। आज गांव हो, शहर हो या हो कस्बा, हर जगह उफ़ान पर है युवाओं का जज़्बा।
पीएम मोदी ने कहा कि हर मिशन के लिए बुनियाद की ज़रूरत होती है, चाहे अर्थव्यवस्था हो या शिक्षा, खेल हो या स्टार्ट अप, कौशल विकास हो या डिजिटलाइजेशन हर क्षेत्र में एक मज़बूत बुनियाद पिछले 8-9 साल में रखी गई है, आपकी उड़ान के लिए रनवे तैयार है। उन्होने आगे कहा कि भारत की महिलाएं आज लड़ाकू विमान उड़ा रही हैं। सेना में जुझारू भूमिकाएं निभा रही हैं। विज्ञान-प्रोद्योगिकी, अंतरिक्ष, खेल, ऐसे हर क्षेत्र में महिलाएं बुलंदियां छू रही हैं। ये उद्घोष है कि भारत अब पूरी शक्ति से अपने लक्ष्यों की ओर बढ़ रहा है।
पीएम की सुरक्षा में हुई चूक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो के दौरान उनकी सुरक्षा में चूक का बड़ा मामला सामने आया है। इसी बिच पीएम मोदी कर्नाटक के हुबली में रोड शो कर रहे थे। इस दौरान एक युवक उनकी गाड़ी के पास आ पहुंचा और उन्हें माला पहनाने की कोशिश करने लगा। मौके पर सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत ही उसे धक्का देकर पीछे किया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर तेजी वायरल हो रहा है।
सोर्स- ट्विटर/ ANI
इसे भी पढ़े.................
पीएम मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक? हाथ में माला लेकर पहुंचा युवक, देखें VIDEO.. First Updated : Thursday, 12 January 2023