जम्मू कश्मीर में टला हादसा, परफ्यूम बम अटैक की साजिश

जम्मू कश्मीर के नरवाल में हाल ही में 21 जनवरी को IED धमाके हुए थे। पुलिस के ब्लास्ट की घटना को अंजाम देने वाली आतंकी को गिरफ्तार कर लिया है। जम्मू- कश्मीर DPG दिलबाग सिंह ने आज यानी गुरूवार को कहा कि जम्मू- कश्मीर के नरवाल में दोहरे विस्फोट के लिए सिलसिले में

Sagar Dwivedi
Edited By: Sagar Dwivedi

जम्मू कश्मीर के नरवाल में हाल ही में 21 जनवरी को IED धमाके हुए थे। पुलिस के ब्लास्ट की घटना को अंजाम देने वाली आतंकी को गिरफ्तार कर लिया है। जम्मू- कश्मीर DGP दिलबाग सिंह ने आज यानी गुरूवार को कहा कि जम्मू- कश्मीर के नरवाल में दोहरे विस्फोट के लिए सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसमें 9 लोग घायल हो गए थे।

उन्होंने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि रियासी के एक लश्कर आतंकवादी आरिफ को विस्फोटों के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है, जिसके संबंध पाकिस्तान से हैं। उन्होंने कहा,  IED को इस तरह से समयबद्ध किया गया था कि अधिक से अधिक लोग हताहत हों," उन्होंने कहा कि पुलिस ने मानक प्रक्रिया का पालन करके कई लोगों की जान बचाई।

जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने बताया कि रियासी के एक लश्कर आंतकवादी आरिफ को विस्फोटों के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है। आतंकी आरिफ के पास से बरामद परफ्यूम IED के दृश्य। आरोपी को दिसंबर के अंत में तीन IED की सप्लाई मिली थी। उसने नारवल इलाके में दो आईईडी का इस्तेमाल किया। वह पाकिस्तान से सक्रिय लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी कासिम के प्रभाव में काम कर रहा है।

वह क्षेत्र में हाल की आतंकी गतिविधियों के लिए जिम्मेदार है। उन्होंने आगे कहा कि यह पहली बार है जब हमने परफ्यूम आईईडी बरामद किया है। हमने इससे पहले कोई परफ्यूम आईईडी बरामद नहीं किया है। अगर कोई इसे दबाने या खोलने की कोशिश करेगा तो आईईडी विस्फोट कर देगा। उस IED को हैंडल करेगी हमारी स्पेशल टीम।

जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा कि पाकिस्तान अपनी जमीन से आतंकवाद फैलाने और दुनिया भर में सैकड़ों बेगुनाह लोगों को मारने के लिए बदनाम है। जम्मू-कश्मीर पिछले कुछ समय से निशाने पर है। वे (पाकिस्तान) जम्मू-कश्मीर में लोगों के बीच एक सांप्रदायिक विभाजन पैदा करना चाहते हैं। 20 जनवरी को दो बम रखे गए थे। 21 जनवरी को 20 मिनट के अंतराल पर दो विस्फोट किए गए ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग मारे जा सकें। पहले आईईडी विस्फोट में नौ लोग घायल हो गए थे। पुलिस ने एक आतंकवादी आरिफ को गिरफ्तार किया है, जो 3 साल से पाकिस्तानी आकाओं के संपर्क में था।

calender
02 February 2023, 03:10 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो