score Card

टैक्स चोरी के मामले में देश के कई शहरों में आयकर विभाग(IT) का छापा

देश के कई हिस्सों में आज इनकम टैक्स(IT) विभाग छापेमारी कर रही है. बताया जा रहा है कि यह छापेमारी पॉलिटिकल फंडिंग मामले को लेकर देश के 50 से ज्यादा ठिकानों पर किया जा रहा है. दिल्ली, उत्तराखंड और राजस्थान जैसे राज्यों में आईटी की टीमें पहुंचीं हैं.

Suman Saurabh
Edited By: Suman Saurabh

दिल्ली: देश के कई हिस्सों में आज इनकम टैक्स(IT) विभाग छापेमारी कर रही है. बताया जा रहा है कि यह छापेमारी पॉलिटिकल फंडिंग मामले को लेकर देश के 50 से ज्यादा ठिकानों पर किया जा रहा है. दिल्ली, उत्तराखंड और राजस्थान जैसे राज्यों में आईटी की टीमें पहुंचीं हैं. टैक्स चोरी के मामले में दिल्ली के कई कारोबारी आयकर विभाग के रडार पर हैं. जयपुर में भी कारोबारियों के ठिकानों पर रेड हुई हैं. राजस्थान के मंत्री पर मिड डे मील में कमाई करने वालों पर इनकम टैक्स की छापेमारी चल रही है. अशोक गहलोत सरकार में गृह राज्य मंत्री राजेंद्र यादव और मिड डे मील कारोबारी समूह पर आयकर छापा पड़ा है.

मंत्री राजेंद्र यादव की कोट पुतली में पोषाहार बनाने की फैक्ट्री है. कुल 53 जगहों पर अब तक आईटी की टीमें पहुंचीं हैं. करीब 300 से अधिक पुलिसकर्मी आयकर रेड में शामिल हैं. 100 वाहनों का भी आयकर रेड में इस्तेमाल किया जा रहा है. जयपुर जिले के कोटपुटली में भी छापेमारी की गई है. आईटी अधिकारियों ने CRPF के जवानों को भी सुरक्षा के लिए साथ लिया है. राजस्थान के अलावा दिल्ली, महाराष्ट्र और उत्तराखंड में भी छापेमारी की जा रही है.

बेंगलुरु और मुंबई में भी आयकर छापे की सूचना है. बेंगलुरु में 20 से ज्यादा जगहों पर IT की तलाश जारी है, सभी पर टैक्स चोरी का आरोप है. आयकर विभाग का मिड डे मिल घोटाला मामले में मुंबई में भी छापेमारी जारी है. यहां IT की टीमें 4-5 जगहों पर छापेमारी कर रही हैं. IT सूत्रों ने बताया कि छापेमारी तब की जा रही है जब IT विभाग को कुछ स्पेसिफिक जानकारी मिली थी.  IT विभाग ने रेड की लोकेशन डिस्क्लोज नहीं किया है.

calender
07 September 2022, 10:57 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag