दुनिया का 8वां सबसे प्रदूषित देश भारत, पाकिस्तान का लाहौर सबसे प्रदूषित शहर, देखें आईक्यू एयर की रिपोर्ट

दुनिया में लगातार हवा जहरीली होने के साथ-साथ प्रदूषण का स्तर भी काफी बढ़ रहा है। प्रदूषित देशों और शहरों लेकर स्विस कंपनी आइक्यू एयर ने मंगलवार को एक रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट में भारत को दुनिया का आठवां प्रदूषित देश बताया गया। वहीं दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में पाकिस्तान का कराची शहर पहले नंबर पर है।

calender
14 March 2023, 08:36 PM IST

दुनिया में लगातार हवा जहरीली होने के साथ-साथ प्रदूषण का स्तर भी काफी बढ़ रहा है। प्रदूषित देशों और शहरों लेकर स्विस कंपनी आइक्यू एयर ने मंगलवार को एक रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट में भारत को दुनिया का आठवां प्रदूषित देश बताया गया। वहीं दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में पाकिस्तान का कराची शहर पहले नंबर पर है।

मंगलवार को हवा में प्रदूषण की जांच करने वाली स्विस कंपनी आईक्यू एयर ने वर्ल्ड एयर क्वालिटी की रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट में 131 देशों का डेटा लिया गया है। रिपोर्ट में बताया गया है कि 20 सबसे अधिक प्रदूषित शहरों में 19 शहर एशिया के है। जिनमें से 14 शहर भारत के है और एक अफ्रीकी देश है। रिपोर्ट के मुताबिक, सबसे ज्यादा प्रदूषित शहरों में पहले नंबर पर पाकिस्तान का कराची शहर है। दूसरे नंबर पर चीन का होटन शहर है। तीसरे नंबर पर राजस्थान का भिवाड़ी है। उसके बाद दिल्ली चौथे नंबर पर है।

दिल्ली में कम हुआ प्रदूषण

पहले दिल्ली दुनिया की सबसे ज्यादा प्रदूषित राजधानी थी, लेकिन इस साल आईक्यू एयर ने दिल्ली के दो हिस्सों में सर्वे किया है। इसमें एक सर्वे दिल्ली और दूसरा सर्वे नई दिल्ली में किया गया है। रिपोर्ट में दिल्ली को सबसे ज्यादा प्रदूषित शहरों की लिस्ट में चौथे स्थान पर और नई दिल्ली नौवें स्थान पर रखा गया है।

प्रदूषण के मामले में राजधानी दिल्ली से लगे गुरुग्राम में 34 प्रतिशत, फरीदाबाद में 21 प्रतिशत का सुधार हुआ है। वहीं दिल्ली के प्रदूषण में आठ प्रतिशत का सुधार हुआ है, लेकिन इसके बाद भी इन शहरों में प्रदूषण का स्तर सामान्य से अधिक है। इसके अलावा प्रदूषित शहरों की सूचि में दस शहर उत्तर प्रदेश और सात शहर हरियाणा के हैं। हालांकि प्रदूषण के मामले में उत्तर प्रदेश के आगरा शहर में 55 प्रतिशत तक का सुधार देखने को मिला है।

calender
14 March 2023, 08:36 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो